Ola Krutrim AI: अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और Cabs के लिए जानी जाने वाली लोकप्रिय कंपनी कंपनी ओला कैब्स (Ola Cabs) के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी का नाम Ola Cabs से बदलकर ओला कंज्यूमर (Ola Consumer) कर दिया जाएगा।
भाविश ने ये घोषणा ‘ओला संकल्प’ के दौरान की है। यह कंपनी के रोडमैप को शेयर करने के लिए समर्पित वार्षिक कार्यक्रम होता है जो बैंगलोर में आयोजित किया गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम भी किया गया था।
भाविश अग्रवाल ने दी जानकारी
भाविश अग्रवाल ने बताया कि “हम कंपनी का नाम ओला कैब्स से बदलकर ओला कंज्यूमर कर रहे हैं। कैब्स इस कंपनी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में से एक है। हम सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करने जा रहे हैं। कंपनी का आखिरी उद्देश्य भारतीय ग्राहकों के लिए कॉमर्स को और अधिक सरल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाना है।”
Ola Cabs का बदला नाम: इलेक्ट्रिक स्कूटर में Krutrim AI की गई घोषणा, भाविश अग्रवाल ने किए बड़े ऐलान#OLACabs #OLA #ElectricVehicle #ElectricScooter
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/vnZikImyfv pic.twitter.com/uikH9k67a6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 16, 2024
फिर शुरू होगी राइड-शेयरिंग सेवा
भाविश ने बताया कि ओला शेयर (Ola Share) – राइड-शेयरिंग सेवा को फिर से शुरू की जाएगी। जो गुरुवार से बेंगलुरु में शुरू हुई और जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी शुरू हो जाएगी। भाविश ने ओला कॉइन (Ola Coin) के लॉन्च का भी ऐलान किया है। यह कंपनी द्वारा अपनी सभी सेवाओं में ग्राहकों के लिए पेश किया जाने वाला एक लॉयल्टी प्रोग्राम है। “आप हर ट्रांजेक्शन पर कमाई कर सकेंगे, आप हर ट्रांजेक्शन पर रिडीम कर सकेंगे, आपको पर्सनलाइज्ड लॉयल्टी लाभ मिलेंगे।” ये नया फीचर बेंगलुरु में भी शुरू हो गया है और जल्द ही और शहरों में भी शुरू हो जाएगा।
‘Krutrim’ के जरिए AI मॉडल और टूल्स भारत में बनाएंगे- भाविश
भाविश ने कहा कि ओला भारत का अपना चिप और AI स्टैक बना रही है। उन्होंने कहा कि मात्र 6 महीनों में 1 ट्रिलियन टोकन जनरेट किए हैं, जो भारत के पूर्ण AI स्टैक के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि करीब 80% डेटा विदेशों में AI टूल्स और मॉडल विकसित करने के लिए भेजा जाता है। लेकिन अब ‘Krutrim’ के जरिए AI मॉडल और टूल्स भारत में ही बनाए जाएंगे। उनका लक्ष्य भारत को एक बड़ा AI हब बनाना है।
यह भी पढ़ें- OLA ने लॉन्च की 3 नई इलेक्ट्रिक बाइक: सिंगल चार्ज में मिलेगी 579km तक की रेंज, AI फीचर से है लैस, जानें खास कीमत