Okra Oil Benefits For Hair: मानसून का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर ऐसे मौसम में अक्सर हम अपनी सेहत और बालों का ख्याल रख नहीं पाते। बालों को सेहतमंद बनाने के लिए आप भिंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। इस भिंडी के तेल को लगाने से बाल मुलायम, चमकदार और बाल झड़ने से बचे रहते है।
आइए जानते है भिंडी तेल लगाने के फायदे
भिंडी खाने से जहां पर शरीर को कई सारे पोषक तत्व मिलते है वहीं पर इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी की भरपूर मात्रा में पाई जाती है जिससे बालों को जान मिलती है। यहां पर इस तेल में विटामिन-के और कोलेजन भी पाया जाता है, जिससे बालों में चमक बनी रहती है।
1- बालों और स्कैल्प पर भिंडी का तेल लगाने से जहां पर आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है तो वहीं पर बालों की जड़ों को मजबूत रखने के साथ प्राकृतिक रूप से झड़ने से बचाता है।
2- भिंड़ी का तेल बालों के अलावा चेहरे के लिए भी फायदेमंद होता है इसमें दाग धब्बे, पिगमेंटेशन और पिंपल्स की समस्या कम होने में मदद मिल सकती है।
3-तेल को चेहरे पर लगाने से एंटीऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग गुण त्वचा में ग्लो लाने में मदद कर सकते हैं।
4-भिंडी का तेल आपके लिए असरदार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन्स बालों में शाइन बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
बालों में भिंडी का तेल कैसे बनाएं और लगाएं (How To Make and Use Okra Oil For Hair)
बालों के लिए भिंडी का तेल तैयार करने के लिए आप सबसे पहले 4 से 5 भिंडी उबालकर इसका जेल तैयार कर लें। अब इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर गुनगुना गर्म कर लें। इसे ठंडा होने पर बालों के लिए मसाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर बालों में यह तेल लगाकर करीबन 2 घंटे तक रखें, इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धोएं और फिर देखें परिणाम।
यहां पर अगर आप मार्केट का ओकरा ऑयल (भिंडी का तेल) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नारियल तेल में इसकी 8 से 10 बूंद ही डालकर इस्तेमाल करें। जो बालों को झड़ने से रोकता है और चमकदार बनाता है इतना ही नहीं भिंडी के तेल का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके अलावा आप एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
MP Weather Update: 5 अगस्त से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर, अभी बनी रहेगी उमस और चिपचिपी
Eye Flue: घर में हैं मक्खियां, तो हो जाएं सतर्क, बढ़ सकता है आई फ्लू का खतरा
Ashes 2023: इंग्लैंड के आगे ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा भारी, 283 रन पर समेटा
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
okra oil benefits, benefits of okra for hair, how to make okra gel for hair growth, okra oil benefits for hair, okra for hair straightening, बालों में भिंडी का तेल लगाने के फायदे,