Advertisment

IAS-IPS Transfer: एक साथ 30 से ज्यादा अधिकारियों का बड़ा तबादला एक्शन, यहां सरकार ने किया आदेश जारी

राजस्थान के कार्मिक विभाग (DOP) ने भारतीय पुलिस सेवा के (IPS Transfer) 30 अधिकारियों के तबादलों के आदेश शुक्रवार सुबह जारी किए है।

author-image
Bansal News
IAS-IPS Transfer: एक साथ 30 से ज्यादा अधिकारियों का बड़ा तबादला एक्शन, यहां सरकार ने किया आदेश जारी

जयपुर।IAS-IPS Transfer इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजस्थान में IAS-IPS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल हुआ है। जिसमें इस प्रक्रिया में राजस्थान के कार्मिक विभाग (DOP) ने भारतीय पुलिस सेवा के (IPS Transfer) 30 अधिकारियों के तबादलों के आदेश शुक्रवार सुबह जारी किए है। इसके अलावा तीन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार जारी किया है।

Advertisment

जाने किन अधिकारियों का किया फेरबदल

जिसमें राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक पुलिस कम-निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी से महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, आर.ए.सी.एवं राज्य आपदा राहत बल जयपुर, जंगा श्रीनिवास राव को महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण जयपुर से महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण, कम्यूनिटी पाॅलिसिंग एंव मानवाधिकारी, राजस्थान जयपुर, डा.रविप्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एंड साईबर क्राईम, राजस्थान जयपुर से महानिदेशक पुलिस , ए.सी.आर.बी. एंव साईबर क्राईम एवं तकनीकी सेवाएं राजस्थान जयपुर तबादला किया गया है।

[caption id="" align="alignnone" width="512"]IPS Officers Transferred,DOP,DOP Rajasthan,IPS Transfer List,Rajasthan,Jaipur,Ashok Gehlot government,big change in bureaucracy ,transfers of 30 IPS,30 IPS Officers Transferred,30 IPS Officers List,IPS Officers Transfer List, आदेश किया जारी[/caption]

पढ़ें ये खबर भी- MP Weather: दो दिनों में 3 डिग्री बढ़ेगा पारा, ये शहर सबसे गर्म रहा

rajasthan news cm ashok gahlot IAS-IPS Transfer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें