Advertisment

Officers Transfer: प्रदेश के 31 आईएएस और 35 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देर रात जारी की सूची

Officers Transfer: प्रदेश के 31 आईएएस और 35 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देर रात जारी की सूची officers-transfer-transfer-of-31-ias-and-35-ips-officers-of-the-state-list-released-late-night

author-image
Bansal News
Officers Transfer: प्रदेश के 31 आईएएस और 35 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देर रात जारी की सूची

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़े फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 31 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें 14 जिलाधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा, सरकार ने 11 पुलिस अधीक्षकों सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 35 अधिकारियों के तबादले भी किये हैं। शनिवार देर रात जारी आदेश में मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद, अशोक नगर, सागर, अलीराजपुर, धार, नरसिंहपुर, शहडोल, सीधी, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट और निवाड़ी जिलों के 14 जिलाधिकारियों को बदल दिया है। वहीं, एक अन्य आदेश में राज्य सरकार ने 11 जिलों- रीवा, कटनी, विदिशा, निवाड़ी, मंदसौर, अलीराजपुर, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, बड़वानी एवं उमरिया के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया है। इसके अलावा शहडोल, उज्जैन और बालाघाट जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों और रीवा, होशंगाबाद और जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं।

Advertisment

खेल युवा कल्याण के नए संचालक बने गुप्ता

आदेश के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि कुमार गुप्ता को पवन कुमार जैन के स्थान पर मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण का नया संचालक बनाया गया है। जैन अब मध्य प्रदेश होमगार्ड के महानिदेशक होंगे। भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) डीसी सागर को जी जनार्दन की जगह पर शहडोल जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, जबकि जनार्दन को सागर के स्थान पर पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) के अतिरिक्त महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

madhya pradesh higher education Ias mp police Indian Administrative Service Police officer IAS officer MP govt IAS officer transfers list police officer transferred Ravi Kumar Gupta transfar transfar news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें