Advertisment

GST Collection: इस राज्य ने अगस्त में पार 1000 करोड़ का आंकड़ा, अब तक का बड़ा संग्रह

ओडिशा का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह अगस्त महीने में 6.62 प्रतिशत बढ़कर 1,019.81 करोड़ रुपये रहा है।

author-image
Bansal News
GST Collection: इस राज्य ने अगस्त में पार 1000 करोड़ का आंकड़ा, अब तक का बड़ा संग्रह

भुवनेश्वर। GST Collection ओडिशा का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह अगस्त महीने में 6.62 प्रतिशत बढ़कर 1,019.81 करोड़ रुपये रहा है। ओडिशा सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले इसी महीने में राज्य का जीएसटी संग्रह 956.47 करोड़ रुपये रहा था।

Advertisment

29.59 प्रतिशत बढ़कर इतना हुआ

इस अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अगस्त महीने तक जीएसटी का वर्द्धमान संग्रह 29.59 प्रतिशत बढ़कर 6,267.93 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4,836.75 करोड़ रुपये रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले महीने जीएसटी का सकल संग्रह 17.11 प्रतिशत बढ़कर 3,883.90 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अगस्त, 2021 में यह 3,316.55 करोड़ रुपये था।

सकल जीएसटी कितना रहा

वहीं इसी अवधि में सकल जीएसटी का वर्द्धमान संग्रह 19.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20,366.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल यह आंकड़ा 16,977.92 करोड़ रुपये था। अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान (अगस्त तक) 20,269 नए करदाताओं को जीएसटी के दायरे में लाया गया है। अगस्त माह के दौरान सृजित कुल ई-वे बिल 15.81 लाख थे जो एक साल पहले 14.35 लाख रहा था।

gst Odisha ओडिशा जीएसटी economy Financial Year वित्त वर्ष
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें