Advertisment

Odisha: दो रूसी नागरिकों की मौत के बाद बहस तेज, रूसी दूतावास ने बयान में ये कहा

author-image
Bansal News
Odisha: दो रूसी नागरिकों की मौत के बाद बहस तेज, रूसी दूतावास ने बयान में ये कहा

Odisha: ओडिशा के रायगढ़ में दो रूसी नागरिकों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आने के बाद सरगर्मी तेज हो गई थी। वहीं इसी बीच रूस के दूतावास ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा के रायगढ़ में एक होटल में हुई दो रूसी नागरिकों की मौत में राज्य पुलिस की जांच में कोई ‘आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है।’’

Advertisment

ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले में रूसी दूतावास के हवाले से ‘रसिया टूडे’ ने लिखा है, ‘‘कोलकाता में रूसी वाणिज्यमहादूत मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है।’’ हालांकि बताते चलें कि अब इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा चुका है। ओडिशा पुलिस ने ट्विटर पर कहा, "डीजीपी, ओडिशा ने सीआईडी-अपराध शाखा को रायगढ़ की जांच करने का आदेश दिया है जो दो रूसियों की अप्राकृतिक मौत से जुड़े हैं।

मरने वाले में सांसद भी

जानकारी के अनुसार, मरने वाले रूसी नागरिकों में एक पावेल एंतोव मास्को से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित व्लादिमिर क्षेत्र के सांसद हैं। ‘व्लादिमिर मांस प्रसंस्करण संयंत्र’ के संस्थापक एंतोव (65) रूस के अमीर सांसदों में से एक थे।

Advertisment

खून से लथपथ मिला था शव

रूसी सांसद का शव शनिवार को रायगढ़ के एक होटल के बाहर खून से लथपथ मिला था। ओडिशा पुलिस ने बताया कि एंतोव के साथ आए यात्री व्लादिमर बिदेनोव का शव भी उसी होटल से 22 दिसंबर को मिला। वह होटल की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में बेहोशी की अवस्था में मिले और उनके आसपास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं। वहीं अंत में बताते चलें कि बिदेनोव और एंतोव दोनों चार रूसी पर्यटकों के समूह का हिस्सा थे और सभी अपने गाइड जितेन्द्र सिंह के साथ 21 दिसंबर से रायगढ़ के होटल में रूके थे।

Odisha ओडिशा "russian embassy death of russian nationals no criminal angle रूसी दूतावास रूसी नागरिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें