/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-175-1.jpg)
ओडिशा। Odisha Women inspector Video Viral इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ओडिशा में अलग ही बड़ा माहौल बना है जिसमें कलेक्टर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे राज्य के नेता विपक्ष जयनारायण मिश्रा ने महिला पुलिस इंस्पेक्टर को धक्का दे दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है मामला
आपको बताते चलें कि, जब भाजपा कार्यकर्ता कलेक्टर के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तब मैंने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान जयनारायण मेरे सामने आए और पूछने लगे की मैं कौन हूं। जब मैंने अपनी पहचान बताई तो उन्होंने मुझ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और मुझे डकैत कहा। मैंने जयनारायण से पूछा की वह मुझ पर ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं तो उन्होंने मेरा चेहरा पकड़ कर धक्का दे दिया। वही इस मामले में नेता विपक्ष जयनारायण मिश्रा ने ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, जब महिला पुलिस भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी, तो मैं पुलिस के पास यह पूछने गया कि मामला क्या है। तभी उनमें से एक ने मेरे पैर पर मार दिया। जब मैंने बैरिकेड ही पार नहीं किए तो इंस्पेक्टर को धक्का कैसे दे सकता हूं। इंस्पेक्टर ने मुझसे कहा कि मैं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था और उन्होंने मुझे धक्का दे दिया।
[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/vnR8W92UmfzQgT6Y.mp4"][/video]
मामले में पुलिस ने क्या कहा
यहां पर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कहा कि, संबलपुर SP बी गंगाधर ने कहा कि उन्होंने घटना की फील्ड रिपोर्ट मांगी है और मामले की जांच की जाएगी। हालांकि, ओडिशा पुलिस सर्विस एसोसिएशन ने मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए DIG से बात की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें