Advertisment

Odisha Train Accident: मालगाड़ी के बेपटरी होने से हुआ बड़ा ट्रेन हादसा ! चपेट में आए 2 लोगों की मौत

author-image
Bansal News
Odisha Train Accident: मालगाड़ी के बेपटरी होने से हुआ बड़ा ट्रेन हादसा ! चपेट में आए 2 लोगों की मौत

जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरेई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक मालगाड़ी के बेपटरी होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब पौने सात बजे हुआ, जब कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डांगोवापोसी से छत्रपुर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई और उसके आठ डिब्बे प्लेटफॉर्म तथा प्रतीक्षालय से टकरा गए। इससे वहां मौजूद कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में स्टेशन परिसर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी होने की उचित वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हादसे के कारण दोनों लाइन अवरुद्ध हो गईं और इससे ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं। ईसीओआर ने एक दुर्घटना राहत ट्रेन और एक चिकित्सकीय दल मौके पर भेजा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्त किया है।

Train accident india news in hindi Latest India News Updates Odisha Odisha News Goods train crashes odisha news in hindi odisha train accident odisha train accident news odisha train news odisha train news in hindi train accident in odisha train accident in odisha today train accident odisha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें