Advertisment

Odisha Sambalpur Curfew Remove: 6 थाना क्षेत्रों में से दो का हटाया कर्फ्यू, जानें पूरी खबर

ओडिशा के संबलपुर जिला प्रशासन ने हिंसा प्रभावित इस शहर के छह थाना क्षेत्रों में से दो में बुधवार को कर्फ्यू हटा लिया।

author-image
Bansal News
Odisha Sambalpur Curfew Remove: 6 थाना क्षेत्रों में से दो का हटाया कर्फ्यू, जानें पूरी खबर

संबलपुर। Odisha Sambalpur Curfew Remove ओडिशा के संबलपुर जिला प्रशासन ने हिंसा प्रभावित इस शहर के छह थाना क्षेत्रों में से दो में बुधवार को कर्फ्यू हटा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

प्रशासन ने जारी किया आदेश

जिला प्रशासन की ओर जारी आदेश के अनुसार संबलपुर सदर थाना और बरीपाली थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा लिया गया है जिसे हनुमान जयंती समारोहों के दौरान हिंसा होने के बाद 14 अप्रैल की रात को लगाया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि लेकिन शहर के चार थाना क्षेत्रों -- संबलपुर टाउन, ऐंथपाली, धानुपाली और खेत्राजपुर में कर्फ्यू लगा रहेगा।

प्रशासन ने 23 अप्रैल को इंटरनेट सेवा की थी बहाल

प्रशासन ने 23 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी थी जिसे 13 अप्रैल को निलंबित किया गया था। ओडिशा के इस पश्चिम शहर में दो अलग अलग तिथियों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। यह हिंसा 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जब बाइक रैली निकाली गयी तब और 14 अप्रैल जब मुख्य शोभायात्रा निकाली गयी थी, तब हुई थी।

curfew Odisha News Sambalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें