Advertisment

Private School : फीस न चुका पाने की ये कैसी सजा ? न बच्चों को टिफिन मिला, न ही वॉशरूम जाने दिया, पढ़ें कहां की खबर

भुवनेश्वर के प्राइवेट अपीजय स्कूल ने करीब 34 बच्चों को बंधक रखा गया और बच्चों की भूख-प्यास से हालात बदतर हो गई।

author-image
Bansal News
Private School : फीस न चुका पाने की ये कैसी सजा ? न बच्चों को टिफिन मिला, न ही वॉशरूम जाने दिया, पढ़ें कहां की खबर

उड़ीसा। Private School इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भुवनेश्वर के प्राइवेट अपीजय स्कूल ने करीब 34 बच्चों को बंधक रखा गया और बच्चों की भूख-प्यास से हालात बदतर हो गई। यहां पर पेरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर 

आपको बताते चलें कि, यह खबर राजधानी भुवनेश्वर के प्राइवेट स्कूल से सामने आई है जहां पर अपीजय स्कूल में 5वीं में पढ़ने वाले बच्चे के पिता ने बताया कि सोमवार को जब उनका बेटा घर लौटा तो वह डिप्रेशन में था। पूछने पर उसने कहा कि एग्जाम के बाद उसे बाकी बच्चों के साथ बंद कर दिया गया। वहां पंखा भी नहीं चल रहा था। न बच्चों को टिफिन लाने दिया और न ही वॉशरूम जाने दिया। यहां पर बताया कि, फीस जमा करने के बाद भी यह मामला किया गया है।

बच्चों के हाथ भिजवाया नोटिस 

आपको बताते चलें कि, कुछ पैरेंट्स ने यह भी कहा कि इतना प्रताड़ित करने के बावजूद बच्चों के हाथ नोटिस भिजवाने की क्या जरूरत थी। एक स्टूडेंट की मां ने कहा कि स्कूल में 900 बच्चे हैं, लेकिन हैरानी है कि स्कूल ने सिर्फ 30 बच्चों से इस तरह की मनमानी की।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें