बम्बोलिम, 10 जनवरी (भाषा) ओडिशा एफसी ने रविवार को यहां जीएमसी स्टेडियम में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी को गोलरहित ड्रा पर रोका।
चेन्नइयिन को मैच के दूसरे मिनट मे ही बढ़त हासिल करने का आसान मौका मिला था लेकिन अनुभवी रहीम अली इसे गोल में नहीं बदल पाये।
इसके आठ मिनट बाद ही ओडिशा एफसी के डिएगो मौरिसियो ने हेडर के जरिए गेंद को जाली में उलझा दिया था, लेकिन तभी लाइनमैन ने इसे आफसाइड करार दे दिया।
मैच के 71वें मिनट में भी रहीम ओडिशा के गोलकीपर को छकाने में कामयाब रहे लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया।
इस ड्रा मैच के बाद चेन्नइयिन 10 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में आठवें नंबर पर है। वहीं, ओडिशा इतने ही मैचों में छह अंक के साथ 10वें पायदान पर है।
भाषा आनन्द पंत
पंत