/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/chunav2.jpg)
भुवनेश्वर। ओडिशा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 78.6 फीसदी मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ग्रामीण इलाकों में रविवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की घटनाएं दर्ज की गईं। सुबर्णपुर जिले में सबसे अधिक 87.44 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद नबरंगपुर (86.33 प्रतिशत) और कोरापुट (84.78 प्रतिशत) का स्थान रहा। गंजाम में सबसे कम 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 16 फरवरी और 18 फरवरी को हुए पहले और दूसरे चरण में क्रमश: 77.2 फीसदी और 78.3 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि 22 फरवरी को चौथे चरण के चुनाव में 51.31 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उस दिन 163 प्रखंडों में 163 जिला परिषद क्षेत्रों के 1,254 पंचायतों से संबंधित 17,089 बूथ पर मतदान होगा। कोरापुट जिले के नक्सल प्रभावित नारायणपटना प्रखंड में विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें