/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/UUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUUU.jpg)
Odisha News: ओडिशा के कटक में उधार न चुका पाने पर रोड पर घसीटने का मामला सामने आया है। जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वायरल वीडियो की मदद से पुलिस ने 2 आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
देखें वीडियो...
https://twitter.com/umeshjoker/status/1582284492781236224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1582284492781236224%7Ctwgr%5Eb806183680438b7e946d1746ce2ea64dfdf5d59d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fodisha%2Fbhubaneshwar-a-youth-was-tied-to-a-scooter-and-dragged-on-a-busy-road-in-cuttack-23148430.html
जानकारी के मुताबिक, घटना बीते 16 अक्टूबर की रात का है। जहां एक युवक को 1500 रूपए उधार लेना महंगा पड़ गया। दरअसल, हुआ यूं कि युवक ने जिन लोगों से 1500 रूपए उधार लिए थे उन्हें वो समय पर चुका नहीं पाया। फिर क्या था उन लोगों ने कटक में एक व्यस्त सड़क पर युवक को स्कूटर से बांधकर करीब 2 किलोमीटर से ज्यादा घसीटा।
https://twitter.com/ANI/status/1582214831959990272?s=20&t=E1VvDq4rIo5yt9Q49lMhTw
कटक के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रात करीब 11 बजे जानकारी मिली, जिसके बाद जांच शुरू की। वायरल वीडियो की मदद से पुलिस ने 2 आरोपियों की पहचान की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी पिनाक मिश्रा ने बताया, पीड़ित जगन्नाथ बेहरा आरोपी को जानता और उसने उनसे पैसे उठार लिए थे। वह समय पर लौटा नहीं सका तो इन लोगों ने उसे रस्सी से बांधकर दो किलोमीटर तक घसीटा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें