/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Puri-Jagannath-Mandir-Khzana.webp)
हाइलाइट्स
1.28 मिनट पर खुला रत्न भंडार
सर्प विशेषज्ञ मंदिर में बुलाए गए
मेडिकल टीम भी है अलर्ट पर
Puri Jagannath Mandir Khzana: 46 साल बाद आज पुरी जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple) का खजाना खोलने का मुहूर्त तय किया गया है। खजाना खोलने से पहले यहां पर सांपों की मौजूदगी की आशंका के चलते स्नेक हेल्पलाइन के साथ ही मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात की गई है।
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन के अनुसार मंदिर का रत्न भंडार खोलने के बाद जेवरातों व कीमती चीजों की एक लिस्ट बनाई जाएगी।
तैनात किए गए स्नैक कैचर
मंदिर परिसर में मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस की गाड़ियां और स्नेक हेल्पलाइन टीम मौजूद रही। रत्न भंडार समिति ने भी उच्च स्तरीय बैठक की थी। मंदिर में स्नेक एक्सपर्ट रहे।
मंदिर के रत्न भंडार के खजाने के लिए बड़े ट्रंक बॉक्स लाए गए। इस मौके पर एसपी पिनाक मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुजारी माधव पूजा पंडा सामंत भी रहे।
जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
न्यायमूर्ति रथ ने कहा कि रत्न भंडार में प्रवेश करने वाली टीम रत्न भंडार के आभूषणों, जवाहरात और अन्य कीमती सामानों को मंदिर के एक कमरे में स्थानांतरित करने का काम देखेगी और ASI अधिकारियों को खजाने की संरचनात्मक स्थिति का आकलन करने और मरम्मत कार्य करने की अनुमति देगी।
उन्होंने कहा, "आभूषणों और जवाहरातों की सूची बनाने में कुछ समय लगेगा और सरकार इसके लिए एक अलग SOP जारी करेगी।"
मेडिकल टीम भी अलर्ट पर
सबसे पहले पुरी जिला प्रशासन के पास मौजूद डुप्लिकेट चाबी के साथ खजाना खोलने की कोशिश की जाएगी। कानून मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला तोड़ा जाएगा। पिछली बार इन्वेंट्री प्रक्रिया को पूरा करने में 70 दिन से अधिक का समय लगा था।
उन्होंने कहा कि इस बार तकनीक की मदद से कम समय में यह काम पूरा करने की कोशिश की जाएगी। पुरी में जस्टिस रथ ने कहा कि एक मेडिकल टीम, हेल्पलाइन के सदस्य और ताला तोड़ने वाला ग्रुप स्टैंडबाय पर है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें