भद्रक। ओडिशा के भद्रक जिले में धामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्रत्याशी एवं अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास पर 6,755 मतों की बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग के अनुसार, सूरज ने 13वें दौर की मतगणना के बाद 58,332 और दास ने 51,577 मत हासिल किए हैं।
वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को 2,602 मत मिले हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। धामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को 68.98 फीसदी मतदान हुआ था। यह सीट 19 सितंबर को भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी।