Advertisment

TRAIN NEWS: ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन हादसे का छग पर पड़ा यह असर

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे का असर छग पर भी पड़ा है। ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

author-image
Bansal News
TRAIN NEWS: ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन हादसे का छग पर पड़ा यह असर

बिलासपुर। ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के साथ शुक्रवार को हुए हादसे का असर छग पर भी पड़ा है। ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल में हुई इस रेल दुर्घटना के कारण दिनांक 02 जून 2023 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पूरी उत्कल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दियागया है। यह ट्रेन अब झारसुगुड़ा - संबलपुर -अगुंल - कटक होकर पूरी जाएगी। यात्रियों से निवेदन किया गया है कि इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के बारे में जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

Advertisment

सीएम भूपेश बघेल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से की बात

इधर, ट्रेन हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, अपनी संवेदना प्रकट की। भूपेश बघेल ने नवीन पटनायक से कहा कि छत्तीसगढ़ की ओर से ओडिशा को हर संभव मदद की जाएगी। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग हताहतों के परिजनों के दुख में साथ खड़े हैं, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

भाजपा के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए

वहीं ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में भाजपा परिवार शोक संतृप्त परिवारों के साथ है। ईश्वर शोक संतृप्त परिवारों को संबल प्रदान करें। हम घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। बालासोर में हुई दुर्घटना पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

रेलवे ने ओडिशा हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू की

इधर, रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी प्रखंड के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है। भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि एसई (दक्षिण-पूर्वी) प्रखंड के सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) ए एम चौधरी हादसे की जांच करेंगे।

Advertisment

मृतक संख्या बढ़कर 261 से ज्यादा

वहीं ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने व एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई और दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान पूरा हो गया है। दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसईआर प्रवक्ता आदित्य चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को हुई दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 261 हो गई है और अन्य 650 घायलों का ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

जगदलपुरः केके रेललाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित

माओवादियों के जनपितुरी सप्ताह के मद्देनजर केके रेललाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित किया गया है। 4 से लेकर 12 जून तक के लिए दंतेवाड़ा में दोनों यात्री ट्रेन रोकी जाएंगी। यहां दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच लोगों को नहीं यात्री ट्रेन सेवा नहीं मिल सकेगी।

दरअसल, रेलवे ने यह फैसला माओवादियों द्वारा अक्सर रेलवे को निशाना बनाए जाने की नीयत के चलते लिया है। एहतियात बरतते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यह निर्णय लिया है। वन-टू वीके पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस के लिए दंतेवाड़ा में रोका जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Balasore Train Accident: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, मां को है अपने बेटे का इंतजार, हादसे की मार्मिक कहानियां

CG Maoist Naxal Affected Area: “मैं 12वीं पढ़ा हूं सर, गांव में मुझे कुछ काम मिल जाएगा क्या?”

Acidity: एसिडिटी को तुरंत कम कैसे करें? जानें दूर करने के घरेलू उपाय

Chhattisgarh CG news cg train news Train accident odisha train accident balasore train accident cg train news coromandal train accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें