Odisha Assembly Elections: देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 जारी है, तो उसके साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव (Odisha Assembly Elections) को लेकर भी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राज्य में 25 मई को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होंने हैं। खास बात ये हैं कि इस चरण में कुल मिलाकर 126 करोड़पति उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सबसे अमीर उम्मीदवार विधानसभा चुनाव (Odisha Assembly Elections) में बीजेडी के सनातन महाकुड हैं, उनके नामांकन के अनुसार वह 227.67 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। साथ ही वह इस बार चंपुवा से चुनावी मैदान में हैं। ओडिशा में 25 मई को 6 लोकसभा क्षेत्रों और 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होने हैं।
CM and BJD president Naveen announces sixth list of MLA candidates
Varsha Priyadarshini is BJD candidate from Barchana
Kendrapara: Ganeswar Behera
Champua: Sanatan Mahakud
Chilka: Raghunath Sahu
Anandpur: Abhimanyu Sethi pic.twitter.com/RuiXwM1I1h— State Press (@statepress_in) April 20, 2024
126 प्रत्याशी करोड़पति- एडीआर रिपोर्ट
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और ओडिशा इलेक्शन (Odisha Assembly Elections) वॉच संस्थाओं ने 383 में से 381 उम्मीदवारों द्वारा दिए गए हलफनामों का विश्लेषण किया है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 33 फीसदी यानी 126 प्रत्याशी करोड़पति हैं। घासीपुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सौम्य रंजन पटनायक के पास इस 122.26 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है, जिसके साथ ही वह दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।
जबकि इसमें तीसरे पायदान पर नयागढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रत्यूशा राजेश्वरी सिंह हैं। उनके हलफनामें के अनुसार उनके पास कुल 120.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
बीजेडी के 36 प्रत्याशी करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक दलों ने इस बार अमीर उम्मीदवारों को ज्यादा टिकट बांटे हैं। इनमे बीजेडी के 36, कांग्रेस के 29, भाजपा के 28 और ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) के चार उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की है। जबकि एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरे चरण के चुनाव में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.47 करोड़ रुपये है।
सबसे गरीब उम्मीदवार की लिस्ट
सबसे अमीर प्रत्याशियों के बाद सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों (Odisha Assembly Elections) की बात करें तो बारंबा सीट से समृद्ध ओडिशा पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चंद्र नायक के पास हलफनामें के अनुसार कुल संपत्ति 1000 रुपये दिखाई गई है। वह इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं।
जबकि ब्रह्मगिरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहीं सुकांता घादेई ने अपनी कुल संपत्ति 2000 रुपये दिखाई है। वहीं, सीपीआई-एमएल उम्मीदवार गोपीनाथ नायक ने भी हलफनामें में अपनी कुल संपत्ति 2000 रुपये घोषित की है।
100 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस
इस बार ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 381 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें से 100 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 86 उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामले हैं।
इसके अलावा एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक 381 में से 155 उम्मीदवार 5वीं से 12वीं तक पढ़े हुए हैं, जबकि 210 प्रत्याशियों के पास स्नातक डिग्री है। वही, 12 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। दो प्रत्याशी सिर्फ शिक्षित हैं और दो अशिक्षित हैं।
ये भी पढ़ें- Afzal Ansari News: अफजल अंसारी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला तय करेगा चुनावी मार्ग