Advertisment

ODI WORLD CUP: न्यूजीलैंड को लगा झटका, माइकल ब्रेसवेल एक दिवसीय विश्व कप से बाहर

author-image
Bansal news
ODI WORLD CUP: न्यूजीलैंड को लगा झटका, माइकल ब्रेसवेल एक दिवसीय विश्व कप से बाहर

ऑकलैंड (New Zealand): माइकल ब्रेसवे एक दिवसीय विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बता दें पैर की चोट के कारण से बाहर हुए हैं। जिससे न्यूजीलैंड को 50 ओवर की इस शीर्ष प्रतियोगिता से पहले एक और झटका लगा है। वे वोर्सेस्टरशर रैपिड्स टीम से खेल रहे थे। उनके ठीक होने में 6-7 महीने लग सकते हैं।

Advertisment

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बुधवार को कहा, ‘‘माइकल टीम के लिए खेलने वाला खिलाड़ी है और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद न्यूजीलैंड के लिए पिछले 15 महीने में उसने शानदार प्रदर्शन किया है। हमने खेल के सभी तीन विभाग में उसका शानदार कौशल देखा है और वह भारत में विश्व कप में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में आकार ले रहा था।’’

केन विलियमसन भी हैं चोटिल
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पहले ही IPL में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उम्मीद की जा रही है कि वह वर्ल्ड कप तक ठीक हो जांएगे। वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है।

न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में कर सकता है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

Advertisment

ब्रेसवेल वर्ल्ड कप से बाहर होने पर हैं दुखी

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा कि ब्रेसवेल अपनी इंजरी की सर्जरी इंग्लैंड में गुरुवार को कराएंगे। वहीं ठीक होने में 6-7 महीने लग सकते हैं। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप खेलना संभव नहीं है।

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने ब्रेसवेल के चोट को लेकर कहा कि इंजरी खेल और खिलाड़ी से जुड़ी हुई है। माइकल ब्रेसवले को इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर होने का दुख है।

यह भी पढ़े:

Dhamtari News: महास्नान के बाद अस्वस्थ्य हुए भगवान जगन्नाथ, गर्भ गृह में दाखिल, औषधीय काढ़ा से इलाज

Advertisment

Bihar Bridge Accident: पुल ढहने के 10 दिन बाद अब मिला सुरक्षाकर्मी का शव, जानें पूरी खबर

Fukrey 3 Release Date: जल्द आ रहे जुगाड़ू लड़के फुकरापंती के साथ, देखने के लिए नोट कर ले ये डेट

cricket news खेल समाचार Michael Bracewell bracewell's injury michael bracewell out newzealand news खेल कप ब्रेसवेल चोट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें