/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/indore-holkar-stadium.jpg)
इंदौर। ODI World Cup 2023: इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच अक्टूबर में होना है। भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इस वॉर्म-अप मैच के अलावा इंदौर को 2 और मैचों की मेजबानी मिल सकती है।
हालांकि इस वर्ल्ड कप का शेड्यूल इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद घोषित किया जाएगा। अगर इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ये वर्ल्ड कप ODI (World Cup 2023) मैच आयोजित होता है तो 1987 के बाद ये दूसरा मौका होगा जब इंदौर को मेजबानी का मौका मिलेगा। इसके पहले 1987 में रिलायंस वर्ल्ड कप का एक मैच यहां खेला गया था। तब 18 और 19 अक्टूबर को हुए इस मैच में बारिश ने खलल डाला था। जब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया था।
इंडिया में 12 साल बाद वर्ल्ड कप
इंडिया में 12 साल बाद ऐसा मौका आ रहा है जब वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) होगा। इसके पहले वर्ष 2011 में अपनी सह-मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर खिताब हासिल किया था। भारत ने उस समय 28 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया था।
इस साल 2023 में कहां-कहां होंगा क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- ईडन गार्डन, कोलकाता
- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली
- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
- असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी
- होलकर स्टेडियम, इंदौर
- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें