ODI Rankings: पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज बुधवार को वनडे क्रिकेट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए जो उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
7 पायदान की लगाई छलांग
पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बुधवार को वनडे क्रिकेट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए जो उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
अफरीदी ने 7 पायदान की छलांग लगाकर आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ा।
बनाया एक नया रिकार्ड
बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की जीत में अफरीदी ने 23 रन देकर 3 विकेट लिये। इसी मैच में उन्होंने 100वां वनडे विकेट भी लिया।
उन्होंने 51 मैचों में इस आंकड़े को छुआ और सबसे तेजी से वनडे विकेटों का शतक पूरा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज बन गए।
बने टॉप विकेट टैकर
इस वर्ल्ड कप में वह 7 मैचों में 16 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं।
भारत के मोहम्मद सिराज रैंकिंग में तीसरे और स्पिनर कुलदीप यादव 7वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों में बाबर टॉप पर
बल्लेबाजों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं।
भारत के शुभमन गिल दूसरे, रोहित शर्मा 5वें और विराट कोहली 7वें स्थान पर है।
हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर हैं।
भारत के हार्दिक पंड्या एक पायदान गिरकर 11वें स्थान पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा 13वें स्थान पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
Green Dot on Phone Screen: क्या आपके फ़ोन स्क्रीन पर भी दिख रही है ग्रीन लाइट, तो हो जाएं सावधान !
Kerala Blast: केरल धमाके के बाद इन जगहों पर हाई अलर्ट जारी, खुफिया एजेंसियां ने संभाला जिम्मा
Vinegar Onion Benefits: क्या आपने किया है सिरके वाली प्याज का सेवन, बैड कोलेस्ट्रॉल करता है कम
Maratha Reservation: मराठा आरक्षण आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक शुरू, ये बड़े नेता हुए शामिल
world cup 2023, icc world cup 2023, pcb, shaheen shah afridi, odi rankings, adam zampa, hardik pandya, shakib al hasan, rohit sharma, virat kohli, shubman gill, kuldeep yadav, mohammed siraj