October New Rules 2023: रविवार से नया महीना शुरू हो रहा है। नए महीने के साथ ही शुरू हो जाएंगे नए नियम। जी हां हर महीने की तरह इस अक्टूर में भी कुछ नियम बदलने वाले हैं जो आप पर सीधा असर डालेंगे। इसलिए आपको भी जानना जरूरी है ये कि अगले महीने कौन से नियम बदलेंगे साथ ही इनका आप पर क्या असर होगा। इसमें टीसीएस, सेविंग अकाउंट, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल से जुड़े नियम शामिल हैं।
1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम (personal finance rule changes taking place from 1 October 2023)
टीसीएस का नया नियम- TCS New Rule
ये नियम उन लोगों के लिए है जो विदेश यात्रा करते हैं। 1 अक्टूबर, 2023 से टीसीएस का नया नियम लागू होने वाला है। जिसके अनुसार अगर आप विदेश में अपने क्रेडिट कार्ड से अगर 7 लाख से ज्यादा खर्च करते हैं तो इस कंडीशन में आपको 20 प्रतिशत टीसीएस देना होगा। इसके विपरीत यदि ये खर्चे मेडिकल या एजुकेशन पर खर्य किए गए हैं तो उन्हें इस पर 5 फीसदी टीसीएस देना होगा। इसके अलावा यदि कोई विदेश में शिक्षा के लिए लोन लेते हैं तो 7 लाख से ऊपर की लिमिट पर 0.5 फीसदी की दर से टीसीएस लगेगा।
स्मॉल सेविंग्स स्कीम- Small Saving Scheme
अगर आपका बैंक में स्मॉल सेविंग अकाउंट है और आपने उसमें अभी तक आधार कार्ड और पेनकार्ड अपडेट नहीं कराया है तो आपको ये काम अभी कर लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 1 अक्टूबर 2023 को आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा। 30 सितंबर तक Senior Citizens Savings Scheme (SCSS), Public Provident Fund (PPF), National Savings Certificate (NSC) जैसे स्मॉल सेविंग्स स्कीम या पोस्ट ऑफिस प्लान को जारी रखने के लिए आधार नंबर देना जरूरी है।
जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य – Birth and Death Certificate
आपको बता दें अक्टूबर में बदलने वाले एक और नियम के मुताबिक अब जन्म प्रमाणपत्र कई बातों को प्रमाणित करने के लिए एक एकल दस्तावेज होगा। नए नियमों के मुताबिक, जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। 1 अक्टूबर से जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम, 2023 लागू हो रहा है। इस नियम के तहत बर्थ और डेथ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हो जाएगा। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने 13 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। प्रमाणपत्र स्कूलों में प्रवेश, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, मतदाता सूची तैयार करने, विवाह पंजीकरण, सरकारी रोजगार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पासपोर्ट और आधार नंबर जारी करने सहित विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा।
2,000 रुपये के नोट चलन से बाहर
आपको बता दें इसी साल मई के महीने में रिजर्व बैंक ने 2,000 के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इसके चार महीने बीतने के बाद अब ये नोट बाजार में नहीं चलेंगे। यदि आपके पास भी ये नोट हैं तो आपको बैंक में जाकर 30 सितंबर तक इन्हें जमा करना होगा।
गैस सिलेंडर रेट
हर महीने की शुरूआत में पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर, पेट्रोल—डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है। इसलिए हो सकता है इस बार भी इनकी कीमतों में बदलाव किया जाए। हो सकता है रेट कम हो जाएं या ज्यादा भी हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये सीा आपकी जेब पर असर डालेंगे।
यह भी पढ़ें
Parenting Tips: PT 2 के पहले PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, अच्छे Result में मिलेगी मदद
Main Gate Vastu: मेन गेट को लेकर क्या कहता है वास्तु, जान लें नियम वरना पड़ेगा पछताना
Budh Gochar 2023: कल से बदलेगी बुध की चाल, उच्चस्थ बुध इन दो राशियों को करेंगे मालामाल
New Rules from 1st October 2023, October New Rules 2023, New Rules from 1st October 2023 in hindi, October New Rules 2023 in hindi, TCS new rulse, small saving account new rules