/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pkoHj0Cu-nkjoj-26.webp)
Best National Parks India: अगर आप शहर के शोरगुल से दूर, कहीं प्रकृति की गोद में कुछ सुकून भरे पल बिताने की सोच रहे हैं, तो अक्टूबर का महीना घूमने के लिए आपके लिए एक दम परफेक्ट है। इस समय मानसून की ताजगी बनी रहती है जिससे मौसम सुहावना होता है और जंगल हरियाली से भर जाते हैं। यह समय जंगल सफारी के लिए बेस्ट माना जाता है। ऐसे में आप अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
भारत में कई ऐसे नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ सेंचुरीज हैं, जहां अक्टूबर के महीने में आप जंगल सफारी का अनुभव ले सकते हैं । आइए जानते हैं भारत के टॉप 10 जंगल सफारी डेस्टिनेशन के बारे में जहां इस मौसम में घूमना एक यादगार सफर बन सकता है।
1. गिर नेशनल पार्क, गुजरात
[caption id="attachment_885193" align="alignnone" width="1042"]
गिर नेशनल पार्क, गुजरात[/caption]
दुनिया में एशियाई शेरों का असली घर गुजरात का गिर नेशनल पार्क है। यहां आप शेरों के अलावा हिरण, लकड़बग्घा, मगरमच्छ और कई दुर्लभ पक्षी भी देख सकते हैं। मानसून के बाद की हरियाली यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देती है।
2. रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
[caption id="attachment_885195" align="alignnone" width="1036"]
रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान[/caption]
रॉयल बंगाल टाइगर के लिए मशहूर यह पार्क अक्टूबर में घूमने के लिए बेस्ट है। यहां जंगल के बीच बना रणथंभौर किला और झीलें सफारी के रोमांच को और भी खास बना देते हैं।
3. कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
[caption id="attachment_885197" align="alignnone" width="1028"]
कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश[/caption]
रुडयार्ड किपलिंग की जंगल बुक से प्रेरित कान्हा नेशनल पार्क में बाघ, तेंदुए, बारहसिंगा और कई वन्यजीव मिलते हैं। अक्टूबर में यहां की हरियाली और घाटियां सफारी को अविस्मरणीय बना देती हैं।
4. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड
[caption id="attachment_885203" align="alignnone" width="1024"]
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड[/caption]
भारत का पहला नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट बाघों और अन्य जंगली जानवरों के लिए प्रसिद्ध है। सितंबर में यहां के कई जोन खुले रहते हैं, और मानसून की ताजगी सफारी को और रोमांचक बनाती है।
5. सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल
[caption id="attachment_885204" align="alignnone" width="1039"]
सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल[/caption]
मैंग्रोव जंगलों में बसा सुंदरबन एक रहस्यमयी सफारी अनुभव देता है। यहां नाव से सफारी करते हुए बाघ, मगरमच्छ और डॉल्फिन जैसे जीवों को देख सकते हैं।
6. काजीरंगा नेशनल पार्क, असम
[caption id="attachment_885205" align="alignnone" width="1033"]
काजीरंगा नेशनल पार्क, असम[/caption]
एक सींग वाले गैंडों का असली घर काजीरंगा नेशनल पार्क है। यहां हाथी, बाघ और जंगली भैंसे भी मिलते हैं। अक्टूबर में यहां की हरियाली सफारी को बेहद खूबसूरत बनाती है।
7. पेरियार नेशनल पार्क, केरल
[caption id="attachment_885209" align="alignnone" width="1035"]
पेरियार नेशनल पार्क, केरल[/caption]
पेरियार झील के चारों ओर बसा यह पार्क अक्टूबर में बेहद आकर्षक लगता है। यहां नाव से सफारी करते हुए हाथियों और हिरणों के झुंड को देखना एक अद्भुत अनुभव है।
8. बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
[caption id="attachment_885210" align="alignnone" width="1024"]
बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश[/caption]
छोटा लेकिन रोमांच से भरा बांधवगढ़ नेशनल पार्क बाघ देखने के लिए भारत का टॉप डेस्टिनेशन है। यहां का घना जंगल और पुराना किला इसे खास बनाते हैं।
9. फूलों की घाटी, उत्तराखंड
[caption id="attachment_885211" align="alignnone" width="1039"]
फूलों की घाटी, उत्तराखंड[/caption]
हिमालय की गोद में बसी यह घाटी अगस्त-अक्टूबर में सैकड़ों प्रजातियों के फूलों से ढक जाती है। सितंबर इस घाटी को देखने का आखिरी महीना होता है।
10. पन्ना नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DSC_1011-scaled-1.webp)
बाघ, घड़ियाल, भेड़िये और कई पक्षी प्रजातियों से भरा पन्ना नेशनल पार्क सितंबर में घूमने के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें