Oct Panchak End 2023: बीते पांच दिनो से शुरू हुए पंचक कल शनिवार को समाप्त हो रहे हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 23 अक्टूबर से शुरू हुए पंचक 28 अक्टूबर को समाप्त हो जाएंगे। लेकिन इसी बीच इसी दिन चंद्र ग्रहण भी रहेगा। तो चलिए जानते हैं कि पंचक कितने बजे समाप्त हो रहे हैं।
कब शुरू हुए थे पंचक
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अक्टूबर में पंचकों की शुरूआत 23 अक्टूबर को हुई थी। सोमवार की देररात 4:23 पर शुरू हुए पंचक 28 अक्टूबर को सुबह 7:31 मिनट पर समाप्त हो रहे हैं।
ऐसे होती है पंचक की गिनती
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कहने तो पंचक पांच दिन के होते हैं, लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार नक्षत्र साढ़े चार दिन के नक्षत्र होते हैं। जिनमें से घनिष्ठा नक्षत्र का आधा नक्षत्र गिना जाता है। इसके बाद चार नक्षत्र गिनकर पंचक बनते हैं।
आखिर क्या होते हैं पंचक
ज्योतिष में कुछ नक्षत्रों को अत्यंत अशुभ मानते हुए उसमें कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं की जाती है। ज्योतिष के अनुसार धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती समेत पांच नक्षत्रों की युति अत्यंत ही अशुभ मानी जाती है।
ज्योतिष के अनुसार कुंभ और मीन राशि में चंद्रमा को गोचर पंचक कहलाता है। ऐसा माना जाता है कि पंचकों में घर के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार को भी मृत्यु तुल्य कष्ट को भोगना पड़ता है।
कितने प्रकार का होता है पंचक
पंचांग के अनुसार यदि पंचक रविवार को पड़े तो रोग पंचक और सोमवार को पड़े तो राज पंचक कहलाता है। इसी प्रकार यदि पंचक मंगलवार को पड़े तो अग्नि पंचक और शुक्रवार को पड़े तो चोर पंचक कहलाता है। जबकि शनिवार के दिन पड़े वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाता है। इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को सोमवार और मंगलवार के पंचक को माना जा सकता है।
Oct Panchak 2023, oct panchak ending time, hindi news, astrology, jyotish, bansal news