Karnataka News: CM सिद्धारमैया सोशल मीडिया X पर लिखा कि सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले के संबंध में एक विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया है। हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाएं यौन शोषित हैं।’
बता दें कि इसी मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को SIT जांच कराने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद SIT बनाने का फैसला किया गया है। SIT का नेतृत्व ADGP रैंक के अधिकारी करेंगे। जिसमें एक महिला SP सहित 3 SP रैंक के अधिकारी शामिल होंगे।
कर्नाटक सरकार ने SIT बनाई
HD देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना का एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। प्रज्वल के अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक महिला आयोग की मांग के बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah ) ने SIT बनाने के आदेश दे दिए हैं। अब प्रज्वल से जुड़े एक सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा।
सीएम सिद्धारमैया ने X पर ये लिखा
सीएम सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले के संबंध में एक विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया है। हासन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाएं यौन शोषित हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने की थी SIT बनाने की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जेडीएस सांसद प्रज्वल के वीडियो पर कर्नाटक की महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया था और सीएम को पत्र लिखा था। और सीएम से इस मामले में एसआईटी बनाने की मांग थी। सूत्रों की मानें तो प्रज्वल रेवन्ना शनिवार सुबह बेंगलुरु से फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।
कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। वह हसन सीट से सांसद और इस बार भी उन्हें पार्टी ने हसन लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।