Advertisment

दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्टर, 100 पर FIR और 6 गिरफ्तार

दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्टर, 100 पर FIR और 6 गिरफ्तार 'Objectionable' posters against PM Modi in Delhi, FIR on 100 and 6 arrested sm

author-image
Bansal News
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्टर, 100 पर FIR और 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तजिनक पोस्टर लगाए जाने के मामले में कम से कम 100 प्राथमिकी दर्ज की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्टरों पर लिखा था, "मोदी हटाओ-देश बचाओ." दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए, जिसको लेकर अब तेजी से कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे जिन पर“मोदी हटाओ, देश बचाओ” लिखा था।

Advertisment

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि अब तक 6 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि इन पोस्टरों का लिंक आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है. दीपेंद्र पाठक ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय से निकलते ही वैन को पुलिस ने रोका था, जिसमें से कई पोस्टर जब्त किए गए और मौके पर कुछ गिरफ्तारियां भी की गईं।

अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम 2,000 पोस्टर हटाए गए और आईपी एस्टेट में एक वैन से उस समय इतनी ही संख्या में पोस्टर जब्त किए गए थे, जब वह डीडीयू मार्ग पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय से निकल रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया और मामले के सिलसिले में दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने पुष्टि की कि पुलिस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर चिपकाने के मामले में 100 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

PM Modi पीएम मोदी Aam Aadmi Party delhi police pm modi news पीएम मोदी न्यूज Delhi Police Pm modi poster PM Modi Objectionable Poster Delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें