औबेदुल्लागंज। भोपाल-नागपुर NH पर शनिवार (Obedullaganj Road Jam News) शाम से जाम लगा हुआ है। करीब 25 किमी तक ये जाम लगा हुआ है। इस जाम में करीब 15 घंटे से लोग फंसे है। बताया जा रहा है कि बरखेड़ा के पास ट्राला खराब होने के कारण ये जाम लगा है।
15 घंटे से ज्यादा समय हो गया जाम को लगे हुए
जाम लगने से औबेदुल्लागंज से बुधनी के मिडघाट तक वाहनों की कतार पहुंच गई है। हजारों छोटे बड़े बस ट्रक समेत अन्य वाहन जाम में फंसे है। कई यात्री बस और सब्जी की गाड़ियां भी जाम में फंसी है। भूख प्यास से यात्री व वाहन चालक तरस गए। बरखेड़ा के पास एक ट्राला खराब होने के कारण जाम लगा इसके साथ ही रात में हुई बारिश के कारण जाम की भयानक स्थिति बनी है।