Advertisment

OBC Reservation: महाराष्ट्र, मप्र से संबंधित मामलों पर अब इस तारीख को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

OBC Reservation: महाराष्ट्र, मप्र से संबंधित मामलों पर अब इस तारीख को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट OBC Reservation: Supreme Court to hear matters related to Maharashtra, MP on this date

author-image
Bansal News
OBC Reservation: महाराष्ट्र, मप्र से संबंधित मामलों पर अब इस तारीख को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह 17 जनवरी को उन मामलों की सुनवाई करेगा जिसमें उसने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग को स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित सीटों को फिर से सामान्य श्रेणी में अधिसूचित करने का निर्देश दिया था।

Advertisment

शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र के आवेदन पर 17 जनवरी को सुनवाई की जायेगी। केंद्र ने अपने आवेदन में न्यायालय से पिछले साल 17 दिसंबर के उस आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया है जिसमें मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने और फिर से सामान्य वर्ग के तहत अधिसूचित करने का निर्देश दिया गया है।

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ ने कहा, “यह मामला 17 जनवरी को सुनवाई के लिए आएगा।” मध्य प्रदेश से संबंधित मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए एक अधिवक्ता ने पीठ को बताया कि उसका मामला निष्फल हो गया है क्योंकि जिस अध्यादेश के खिलाफ उसने याचिका दाखिल की थी उसे वापस ले लिया गया है। पीठ ने कहा, “इन सभी मामलों पर एक साथ सुनवाई की जाएगी।”

केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान पीठ और शीर्ष अदालत की तीन न्यायाधीशों की पीठ के फैसलों के अनुपालन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। मेहता ने पीठ को बताया, “हमने वह कर दिया है। हमनें इस मामले में कुछ राहत के लिये भी आवेदन दिया है।” इस पर पीठ ने कहा कि मामले को 17 जनवरी को सूचीबद्ध किया जाएगा। न्यायालय ने अपने 17 दिसंबर के आदेश में संविधान पीठ के 2010 के फैसले का उल्लेख किया जिसमें राज्य के भीतर स्थानीय निकायों के लिए आवश्यक पिछड़ेपन की प्रकृति और निहितार्थ पर सख्ती से विचार करने के लिए एक विशेष आयोग की स्थापना सहित तीन स्थिति का उल्लेख किया गया था।

Advertisment

ओबीसी श्रेणी के लिए ऐसा आरक्षण का प्रावधान करने से पहले इस निर्देश का पालन करने की जरूरत है। पीठ ने कहा कि बाद में, तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने भी इसे दोहराया था। उच्चतम न्यायालय ने तब कहा था कि उसने 15 दिसंबर को एक आदेश पारित किया था जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग को महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय में उन सीटों को सामान्य श्रेणी के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश दिया गया था जो ओबीसी के लिए आरक्षित थीं।

Politics mp panchayat chunav 2021 mp panchayat election mp panchayat election 2021 mp panchayat election date MP Panchayat Election news Panchayat panchayat election in madhya pradesh Panchayat Election in MP panchayat election mp panchayat elections in madhya pradesh Popular video Top video Maharashtra News OBC reservation Maharashtra OBC Reservation mp OBC reservation OBC reservation IN MP OBC Reservation News nagar panchayat panchayat election mp panchayat chunav obc reservation latest news madhya pradesh election 2021 MP Panchayat Chunav 2021 BHOPAL madhya pradesh election news today MP Local body Election mp panchayat election update mp election 2021 mp election 2021 live MP Panchayat mp election news today MP Panchayat Election Cancel maharashtra gram panchayat election 2021 maharashtra nagar panchayat election 2021 maharashtra obc reservation news nagar panchayat election obc bill in parliament obc reservation bill obc reservation bill 2021 obc reservation in india obc reservation in mp latest news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें