भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला महिला कांग्रेस भोपाल के नेतृत्व में सोमवार को प्रदर्शन किया गया। महिला कांग्रेस भोपाल जिलाध्यक्ष संतोष जितेन्द्र कसाना का कहना है कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा OBCआरक्षण को समाप्त किए जाने और बिना OBCआरक्षण के पंचायत चुनाव करवाए जाने के निर्णय के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला महिला कांग्रेस भोपाल के नेतृत्व में हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के दक्षिण पश्चिम विधायक पीसी शर्मा मौजूद रहे।
चुनाव स्थगित करने की प्रक्रिया भी चल रही
आपको बता दें कि OBCआरक्षण के मामले में कांग्रेस भाजपा आमने सामने आ गई थी। जिसके बाद चुनाव स्थगित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग वाली सीटों पर चुनाव न होने पर राजनीति शुरू हो गई। जिसके मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की कवायद के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की एक अहम बैठक हुई। जिसमें मौजूदा परिस्थितियों पर विचार किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी किया था विरोध
वहीं, इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा था कि, ‘मैं ओबीसी आरक्षण समाप्त करने का विरोध करता हूं। उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने सही तरीके से प्रदेश का केस पेश नहीं किया। हम ओबीसी आरक्षण समाप्त करने का विरोध करते हैं।