Advertisment

OBC Aarakshan Andolan Bhopal : आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, बड़ी संख्या कार्यकर्ता पहुंचे भोपाल

भोपाल। 27 प्रतिशत आरक्षण OBC Aarakshan Andolan Bhopal की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में ओबीसी महासभा प्रदर्शन किया है।

author-image
Bansal News
OBC Aarakshan Andolan Bhopal : आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, बड़ी संख्या कार्यकर्ता पहुंचे भोपाल

भोपाल। 27 प्रतिशत आरक्षण OBC Aarakshan Andolan Bhopal की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में ओबीसी महासभा प्रदर्शन किया है। तुलसी नगर के अंबेडकर पार्क में बड़ी संख्या में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी जुटे है। भोपाल में हो रहे आंदोलन में प्रदेशभर के ओबीसी आंदोलन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं।

Advertisment

आरक्षण देने के लिए तैयार
मंत्री ने आंदोलन नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए तैयार है। मंत्री ने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले बीजेपी इसके समर्थन में है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए।

आरक्षण ओबीसी को मिले
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को मिले। कांग्रेस हमेशा ओबीसी के खिलाफ रही है। कांग्रेस की सत्ता में कभी प्रदेश में ओबीसी का मुख्यमंत्री नहीं बना। कभी संवैधानिक पद का दर्जा नहीं दिया गया है। उच्च न्यायालय में हम अपना पक्ष पूरी ताकत से रखेंगे। बता दें कि 10 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण पर सुनवाई होनी है।

आप सभी अपना आंदोलन वापस लें
आरक्षण को लेकर ओबीसी वर्ग के प्रदर्शन पर मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से अपील कि प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सरकार समर्थन में है। आरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आप सभी अपना आंदोलन वापस लें।

Advertisment

नगरीय निकाय चुनाव पर बड़ा बयान
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह बयान देते हुए कहा कि अभी 6 महीने नहीं करवा सकते चुनाव निकाए। निकाय चुनाव कराने के लिए पूरी प्रक्रिया को दोहराना पड़ेगा।

bhopal demonstrated news in bhopal Ambedkar Park bhopal OBC Mahasabha demand for reservation demand of 27 percent reservation demanding reservation demonstration mp OBC reservation news in Bhopal OBC Mahasabha bhopal news OBC Aarakshan Andolan Bhopal OBC Aarakshan Andolan Bhopal news OBC Mahasabha bhopal OBC movement workers OBC reservation movement Bhopal news Tulsi Nagar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें