Advertisment

NZ vs UAE 2nd T20: UAE ने रचा इतिहास, पहली बार न्यूज़ीलैंड को दी मात, पढ़ें पूरी खबर

NZ vs UAE T20: कप्तान मुहम्मद वसीम के 55 रनों की शानदार पारी की मदद से UAE ने 7 विकेट से न्यूज़ीलैंड पर जीत पाकर शनिवार को इतिहास रच दिया।

author-image
Bansal News
NZ vs UAE 2nd T20: UAE ने रचा इतिहास, पहली बार न्यूज़ीलैंड को दी मात, पढ़ें पूरी खबर

NZ vs UAE T20: UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम के 55 रनों की शानदार पारी की मदद से UAE ने 7 विकेट से न्यूज़ीलैंड पर जीत पाकर शनिवार को इतिहास रच दिया। इसी के साथ उन्होंने 3 मचों की t20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

Advertisment

मुहम्मद वसीम की 55 रनों की शानदार पारी

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 143 रनों का स्कोर खड़ा किया। UAE के ओपनर आर्यांश शर्मा ने बिना स्कोर किए अपना विकेट खो दिया। इसके बाद मुहम्मद वसीम और वृत्ति अरविंद ने UAE टीम की कमान संभाली। ऐसा पहली बार हुआ है जब UAE ने किसी भी फॉर्मैट में न्यूज़ीलैंड को शिकस्त दी है।

वसीम ने अपनी 29 गेंदों की पारी में 4 चौके और 3 छक्के मारे। लेकिन उनकी पारी वहाँ खत्म हुई जब वे एक्स्ट्रा कवर पे मिचेल सेंटनर की गेंद पर वे अपना विकेट खो बैठे।

आसिफ खान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 48 रन बनाए जिसमे उन्होंने न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी के 16वे ओवर में 3 बाउन्डरीस लगाई, जिस वजह से आयरलैंड की टीम ने 26 बाल शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया।

Advertisment

न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन

न्यूज़ीलैंड की तरफ से मार्क चेपमेन ने 63 रनों की शानदार पारी खेली जिनकी वजह से न्यूज़ीलैंड का स्कोर 142 पहुँच पाया। न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे।

न्यूज़ीलैंड की ओर से ओपनर चाड बोवेस और जिमी नीशम ही दो बल्लेबाज थे जिन्होंने 21 रन बनाए थे, अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने 2 अंकों का आंकड़ा पार किया था

वसीम मैच के बाद

यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने मैच के बाद कहा, “हम हमेशा जीतना चाहते हैं। मैं हमेशा योगदान देने के लिए तत्पर रहता हूं। आसिफ़ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने देर से डेब्यू किया है लेकिन उनके पास अनुभव है। उन्होंने मुझसे कहा कि वह खेल खत्म करेंगे।”

Advertisment

टिम साउदी मैच के बाद

न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि उनकी टीम ने श्रृंखला के शुरूआती मैच में की गई अपनी गलतियों से नहीं सीखा।

साउथी ने कहा, “यूएई टीम को बहुत सारा श्रेय। टी20 क्रिकेट में किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है। हमने पहले गेम से कुछ नहीं सीखा।”

न्यूजीलैंड ने गुरुवार को सीरीज का पहला मैच 19 रन से जीता।

ये भी पढ़ें: 

Bhindi Do Pyaza Recipe: अब रेस्टोरेंट स्टाइल भिंडी की इस रेसिपी को घर पर बनाएं, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सभी

Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में आज से 13 नए अनुविभा और 18 नई तहसीलें, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ

Achanakmar Tiger Reserve: अचानकमार टाइगर रिजर्व से तीन गांव किए जायेंगे शिफ्ट, 5 साल बाद मिली मंजूरी

IND vs IRE 2nd T20: भारत आज चाहेगा सीरीज अपने नाम करना, देखें क्या हो सकती है आज मैच की रणनीति

CG Elections 2023: पहली बार वोट डालेंगे यहां के लोग, उंगली काटने की मिलती थी धमकी

NZ vs UAE T20, NZ vs UAE T20 series, NZ vs UAE, Muhammad Waseem, aryansh sharma, Chad Bowes, Jimmy Neesham, tim southee

Jimmy Neesham aryansh sharma Chad Bowes Muhammad Waseem NZ vs UAE NZ vs UAE T20 NZ vs UAE T20 series tim southee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें