Advertisment

NZ vs BAN World Cup 2023: रचिन रविंद्र होंगे बाहर! क्या होगी टीम और मैच की रणनीति, जानें पूरी खबर

World Cup 2023: आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड टीम को विश्व कप में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिये चेपॉक की धीमी पिच...

author-image
Bansal News
NZ vs BAN World Cup 2023: रचिन रविंद्र होंगे बाहर! क्या होगी टीम और मैच की रणनीति, जानें पूरी खबर

World Cup 2023: आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड टीम को विश्व कप में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिये चेपॉक की धीमी पिच पर बांग्लादेश करने के लिए उतरेगी।

Advertisment

क्या रचिन रविंद्र को करेंगे बाहर?

न्यूजीलैंड अगर इस मैच में जीत हासिल करता है तो वर्ल्ड कप में उनकी स्थिति और मजबूत हो जायेगी। नियमित कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी के आने से न्यूजीलैंड का आक्रमण और मजबूत हुआ है। दोनों इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे और विलियमसन की जगह टॉम लाथम ने कप्तानी की थी।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन अब एसीएल चोट से उबर चुके हैं और साउदी भी अंगूठे की सर्जरी के बाद अब फिट हैं।

कीवी टीम के सामने हालांकि अब चयन की दुविध होगी क्योंकि विलियमसन की जगह तीसरे नंबर पर उतरे रचिन रविंद्र ने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया। अब उन्हें बाहर बिठाना टीम के लिए सही नहीं होगा।

Advertisment

स्पिनर निभाएंगे अहम भूमिका

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजो विल यंग, डेवोन कोंवे और डेरिल मिशेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए मैच में पिच से टर्न मिल रही थी। ऐसे में स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है।

पिछले मैच में इंग्लैंड से हारने के बावजूद बांग्लादेश की ताकत उसके स्पिनर साबित हो सकते हैं। कप्तान शाकिब अल हसन, मेहदी हसन और मेहदी हसन मिराज ने दो मैचों में 11 विकेट लिये हैं। उनसे इस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड के पास भी मिचेल सेंटनेर हैं जो इस विश्व कप में सर्वाधिक 7 विकेट ले चुके हैं।

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

बांग्लादेश को अपने सीनियर बल्लेबाजो शाकिब, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास और नजमुल शांतो से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तेज गेंदबाजी में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है क्योंकि इनके पास ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन जैसे गेंदबाज हैं। IPL की वजह से उन्हें यहां के हालात की अच्छी जानकारी भी है।

Advertisment

दोनों टीमों का वनडे में 41 बार सामना हुआ है और न्यूजीलैंड ने 30 बार जीत दर्ज की है, बांग्लादेश ने दस मैच जीते और एक बेनतीजा रहा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान) , टॉम लाथम, डेवोन कोंवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी। मैच का समय: दोपहर दो बजे से।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Festival Business Ideas: नवरात्रि और दीवाली के मौके पर शुरू करें ये बिज़नेस, होगा लाखों का फायदा

Navratri Garba News: आचार संहिता के चलते लग सकता है गरबा-डांडिया पर ग्रहण, आयोजकों ने माँगा अतिरिक्त समय

Odisha Bus Service: सीएम पटनायक ने सुदूर क्षेत्रों के लोगों को दी राहत, इस योजना के तहत शुरू की सस्ती बस सेवा

CG Elections 2023: चुनाव आयोग ने इस नई पार्टी को दी मान्‍यता, 21 अक्टूबर होगा ऐलान, जानें पूरी खबर  

Rohit Sharma Records: भारत बनाम अफगानिस्तान मुक़ाबले में रोहित शर्मा ने तोड़े 12 रिकॉर्ड्स, जानें पूरी खबर

world cup 2023, icc world cup 2023, nz vs ban, new zealand vs bangladesh

world cup 2023 Will Young nz vs ban Rachin Ravindra Devon Conway LOCKIE FERGUSON glenn phillips Trent Boult mark chapman litton das mehidy hasan miraz mitchell santner icc world cup 2023 taskin ahmed Towhid Hridoy Daryl Mitchell Matt Henry Mahedi Hasan Mushfiqur Rahim (wk) Mustafizur Rahman Najmul Hossain Shanto new zealand vs bangladesh Shakib Al Hasan (c) Shoriful Islam Tanzid Hasan Tom Latham (c & wk)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें