NVS Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय में टीचर की नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। एनवीएस की तरफ से 321 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षक बनाने का मौका
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून 2023 है। भर्ती के जरिए टीजीटी, पीजीटी व अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि, ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। लेकिन अच्छा काम करने वालों को बाद में रेगुलर भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: MP से “माँ तुझे प्रणाम योजना” के तहत अनुभव यात्रा पर निकलीं लाड़ली लक्ष्मी
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं/ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन/ बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास कार्य अनुभव भी होना चाहिए। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर चेक किया जा सकता है।
आयु सीमा और सैलरी
अभ्यर्थियों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। वहीं चयनित अभ्यर्थियों को 34,125 रुपये से लेकर 35,750 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आपको नवोदय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। होमपेज पर, ‘Recruitment’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद भर्ती नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके फॉर्म भरें और फीस जमा करें। इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें:
Indian President House Entry: आज से हफ्ते में 6 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन, आम लोगों को मिलेगी एंट्री
Commercial Gas Cylinder Price Down: आज से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए शहरों में कितने हुए दाम
Ruturaj Gaikwad Wife: क्रिकेट की ऑलराउंडर है ऋतुराज की दुल्हनियां, इस दिन बंधेंगे शादी के बंधन में
MS Dhoni Surgery: आज कोकिलाबेन अस्पताल में होगी धोनी की सर्जरी, IPLके पहले मैच में हो गए थे चोटिल