Advertisment

NVS Admission 2024-2025: नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए सुनहरा अवसर, जानें क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया

author-image
Bansal news
NVS Admission 2024-2025: नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए सुनहरा अवसर, जानें क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया

NVS Admission 2024-2025:  नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों के पास सुनहरा मौका है. नवोदय विद्यालय संगठन ने क्लास छठीं (six) में एडमिशन के लिए आवेदन जारी कर दिया है. जानें क्या है नामांकन की प्रक्रिया.

Advertisment

कब तक कर सकते हैं आवेदन

नवोदय विद्यालय संगठन ने नामांकन के लिए आवेदन कि तिथि घोषित कर दी है. आवेदन 19 जून 2023 से शुरू कर दिया गया है जो 10 अगस्त 2023 तक चलेगा. आवेदक अपना फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 10 अगस्त तक समाप्त कर लें.

क्या होगी परीक्षा शुल्क?

जो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा परीक्षा शुल्क में राहत दिया गया है.

आवेदकों से परीक्षा शुल्क नही लिया जा रहा है. सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क शून्य (0) रुपया निर्धारित कि गयी है

Advertisment

क्या होगी उम्र सीमा?

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों कि आयु 10 से 12 वर्ष के बिच होनी चाहिए. यह आयु सीमा सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगी.

योग्यता

अगर आप पांचवी कक्षा में पास हैं तो आप नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकतें हैं. अगर आपके जिला में नवोदय विद्यालय है तो आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

Electric Appliance Refrigerator: 2,000 रुपये के ख़र्च पर नए जैसा कूलिंग करेगा फ्रिज(Refrigerator), करना होगा यह बदलवाव

Advertisment

CUET UG 2023: CUET UG के अंतिम चरण का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Pashupati Kumar Paras Health: योग के दौरान अचानक बिगड़ी केंद्रीय मंत्री पारस की तबीयत, बड़ी खबर

jawahar navoday vidyalaya navoday vidyalaya nvs admission nvs admission 2024-2025 nvs admission age limit nvs admission eligibility nvs admission process नवोदय विद्यालय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें