/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-student-protest.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन
स्कॉलरशिप और परीक्षा को लेकर नारेबाजी
छात्रों ने सरकार से न्याय की मांग की
Nursing Students Protest: भोपाल में सोमवार (03 नवंबर) को मुख्यमंत्री आवास के पास पॉलिटेक्निक चौराहे पर नर्सिंग छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्राएं कई वर्षों से स्कॉलरशिप न मिलने और कॉलेजों में परीक्षा आयोजित न होने के विरोध में सड़कों पर उतर आए। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC) से आने वाले छात्रों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई।
प्रदर्शन के दौरान इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। गर्मी और धूप के बीच कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर साथी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें पानी पिलाकर संभाला।
[caption id="attachment_925378" align="alignnone" width="1378"]
छात्र-छात्राएं कई वर्षों से स्कॉलरशिप न मिलने और कॉलेजों में परीक्षा आयोजित न होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।[/caption]
कई सालों से नहीं मिली स्कॉलरशिप, रुकी हैं परीक्षाएं
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उन्हें बीते कई वर्षों से स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है और निजी खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। छात्रों ने यह भी बताया कि कई कॉलेजों में परीक्षाएं लंबे समय से नहीं हो रही हैं, जिससे उनका अकादमिक सत्र पिछड़ गया है। एक छात्र ने बताया, “हमें कई सालों से स्कॉलरशिप नहीं मिली है। कॉलेज हमारी परीक्षाएं भी नहीं करा रहे हैं। हमारा भविष्य अंधकार में है और कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं है।”
ये भी पढ़ें- Indore Road Collapse: शास्त्री ब्रिज पर सड़क धंसी, 5 फीट गहरा गड्ढा हुआ, ट्रैफिक डायवर्ड
सीएम से मुलाकात की मांग
छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर पहले भी शासन और प्रशासन से कई बार संपर्क किया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला। किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई न होने से छात्रों में नाराजगी बढ़ती गई। अब वे मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारियों से सीधे मुलाकात की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने साफ कहा कि जब तक उनकी स्कॉलरशिप जारी नहीं होती और परीक्षाओं की तिथियां घोषित नहीं की जातीं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
Bijli Bill Discount: CM मोहन यादव ने किया ऊर्जा समाधान योजना का शुभारंभ, बकायेदारों को सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/urja-samadhan.webp)
भोपाल में सोमवार (03 नवंबर) को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग की पहल ‘ऊर्जा समाधान योजना 2025-26’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी (MP Power Management Company) के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि सरकार ने पुराने बकाए पर लगने वाले सरचार्ज को माफ करने का निर्णय लिया है। यह योजना प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं के आर्थिक बोझ को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि योजना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें