Advertisment

नहीं मानी भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बात, युवती 70 हजार रुपए और गहने लेकर भागी

मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद भी एक युवती घर से 70 हजार रुपए और गहने लेकर भाग गई।

author-image
Bansal News
नहीं मानी भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बात, युवती 70 हजार रुपए और गहने लेकर भागी

भोपाल। मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बात किए जाने के बाद युवती घर से 70 हजार रुपए और गहने लेकर भाग गई। दरअसल, राजधानी में इस मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस और सांसद से मदद मांगी थी।

Advertisment

आरोपः नर्सिंग छात्रा के लिए परेशान कर रहा है युवक

परिजनों का आरोप है कि एक युवक नर्सिंग छात्रा के लिए परेशान कर रहा है। इस छात्रा की शादी 30 मई को होनी थी। परिजनों ने उसकी शादी के लिए जेवर खरीदे। वहीं शादी के पहले युवती को सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने समझाइश दी भी थी।

11 मई को लापता युवती थाने पहुंच गई थी

सांसद द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद भी नहीं युवती का मन नहीं बदला। 11 मई को लापता युवती थाने पहुंच गई थी और अब 19 मई को दोबारा घर से गायब हो गई है। अब परेशान युवती के परिजनों ने पुलिस और सरकार से मदद की गुहरा लगाई है।

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था

यहां बता दें कि रिलीज होने के बाद फिल्म “द केरल स्टोरी” The Kerala Story पर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि केरल ही नहीं भोपाल में भी फिल्म जैसी घटनाएं हो रही हैं। भोपाल से हमारे पास ऐसी कई शिकायतें हैं। भोपाल में पहले भी ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं।

Advertisment

भोपाल के कमलानगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज

अब एक बार फिर सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नर्सिंग की छात्रा को दी गई समझाइश के बाद भी उसके गायब होने के बाद मामला फिर गरमा गया है। यह युवती 18-19 मई की दरम्यानी रात अपने घर से जेवर और नकदी लेकर भाग गई है, जिसके बाद भोपाल के कमलानगर पुलिस थाने में छात्रा के गुम होने की शिकायत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें-

Indore News: पिता ने की बच्ची की हत्या, कहा- “बेटी ज्यादा तेज चल रही थी”

UP Khelo India News: यूपी के ‘गांव-गांव में खेल सुविधाएं जल्द होगी मुहैया, ओपन जिम बनाने पर भी दिया जोर

Advertisment

Balasore Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के बाद 84 ट्रेने हुई कैंसिल, कुछ के रूट में परिवर्तन, परेशान हैं यात्री

madhya pradesh bhopal MP Bhopal News The Kerala Story MP Pragya Thakur Nursing student
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें