/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-270-2.jpg)
Nursing Pods in Indian Railway: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर कई सुविधाएं देता रहता है जिसके लिए भारतीय रेलवे ने नई माताओं को खास तोहफा दिया है। जिसके चलते अब दूध पीते बच्चे के साथ सफर करना आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि, नर्सिंग पॉड्स की स्थापना की जा रही है।
भारतीय रेलवे ने की ये घोषणा
आपको बताते चले कि, सेंट्रल रेलवे द्वारा मुंबई डिविजन के सात स्टेशनों पर 13 स्टेट ऑफ द आर्ट नर्सिंग पॉड्स की स्थापना की जाने वाली है जिसके जरिए नई मांओं को फायदा मिलेगा। बताते चले कि, नर्सिंग पॉड्स छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), दादर, ठाणे, कल्याण, पनवेल और लोनावला स्टेशन पर ये नर्सिंग पॉड्स की स्थापना की जाएगी. सीएसएमटी, कल्याण और पनवेल में एक और ठाणे और लोनावला स्टेशन दो नर्सिंग पॉड्स होंगे. दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस में तीन नर्सिंग पॉड्स होंगे।
जानिए कैसा होगा नर्सिंग पॉड्स
यहां पर नर्सिंग पॉड्स की बात की जाए तो, इसमें कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। कुशन वाली सीट्स, डेडिकेटेड डाइपर चेजिंग स्टेशन, वेंटिलेशन के लिए पंखा, लाइट, डस्टबिन और इस्तेमाल किए गए डायपर को फेंकने के लिए एक साफ-सुथरा डस्टबिन रखा जाएगा, इसके अलावा नर्सिंग पॉड्स के रखखाव की जिम्मेदारी एक लाइसेंस सर्विस प्रदत्ता कंपनी की होगी. इसके साथ ही पॉड्स में डिस्पले वॉल भी होगी, जिसमें एडवर्टाइजमेंट्स भी लगाए जाएंगे। बात करें तो, रोजाना मुंबई डिविजन में लगभग 35 लाख यात्री सफर करते हैं, इनमें से 20 फीसदी महिलाएं हैं. ऐसे में ब्रेस्टफीडिंग की सुविधा नहीं होने से परेशानी होती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें