Nursing Result 2024: मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मामला अभी थमा ही नही था कि एक और नया मामला सामने निकलकर आ गया है। दरअसल, 2022-23 सत्र में शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए PIB द्वारा परीक्षा ली गई थी। मगर अब 1 साल बीतने वाला है लेकिन परीक्षा का परिणाम अभी भतक घोषित नहीं किए गए हैं। इस कारण से स्टूटेंट्स को कॉलेज में प्रवेश के लिए अभी तक इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि 2022-23 सत्र में नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए 66 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे, लेकिन छात्र अभी तक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाने के बाद स्टूटेंट्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए राजधानी भोपाल में डेरा डाल दिया है और प्रदर्शन कर रही है।
प्रदेश के कई जिलों से भोपाल पहुंची छात्राएं
प्रदेश के इस चर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में प्रदेश के कई जिलों से स्टूडेंट्स राजधानी भोपाल पहुंचे और जेपी हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, इस प्रदर्शन करने वाली छात्राओं ने बताया कि वह शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहले ही 2023 में पीएनएसटी की परीक्षा दे चुकी हैं। मगर उसका रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारी स्टूटेंट्स का कहना है कि अगर सरकार के द्वारा इसपर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है और जल्द से जल्द परीक्षा के परिणाम को घोषित नहीं किया जाता है, तब तक ऐसे ही वह प्रदर्शन करते रहेगे। साथ ही उनकी मांगे पूरी नहीं करने पर वह इस बड़ा आदोलन करेंगे और सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
खबर अपडेट की जा रही है।