Advertisment

Malayalam language: 'ड्यूटी के दौरान नर्सों को मलयालम बोलने पर बैन', विरोध के बाद अस्पताल ने वापस लिया आदेश

Malayalam language: 'ड्यूटी के दौरान नर्सों को मलयालम बोलने पर बैन', विरोध के बाद अस्पताल ने वापस लिया आदेश, Nurses was asked to banned from speaking Malayalam language while on duty

author-image
Shreya Bhatia
Malayalam language: 'ड्यूटी के दौरान नर्सों को मलयालम बोलने पर बैन', विरोध के बाद अस्पताल ने वापस लिया आदेश

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली (Delhi) के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में ड्यूटी (Duty) के दौरान नर्सों द्वारा बोले जानी वाली भाषा को लेकर जारी किया गया फरमान वापस ले लिया गया है। शनिवार को जारी किए गए सर्कुलर में नर्सिंग स्‍टाफ को काम के दौरान मलयालम (Malayalam) भाषा (Language) का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया था। इसके पीछे कारण बताया गया था कि अधिकतर मरीज और सहकर्मी इस भाषा को नहीं जानते हैं जिसके कारण उन्‍हें बहुत असुविधा होती है।

Advertisment

अस्‍पताल ने दी सफाई 

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल ने शनिवार को एक परिपत्र जारी करके अपने नर्सिंग कर्मियों को काम के दौरान मलयालम भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा क्योंकि ‘‘अधिकतर मरीज और सहकर्मी इस भाषा को नहीं जानते हैं’’ जिसके कारण बहुत असुविधा होती है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी किया मेमो

यहां की प्रमुख अस्पतालों में से एक गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जीआईपीएमईआर) द्वारा जारी परिपत्र में नर्सों से कहा गया है कि वे संवाद के लिए केवल हिंदी और अंग्रेजी का उपयोग करें या ‘कड़ी कार्रवाई’ का सामना करने के लिए तैयार रहें । जीबी पंत नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष लीलाधर रामचंदानी ने दावा किया कि यह एक मरीज द्वारा स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को अस्पताल में मलयालम भाषा के इस्तेमाल के संबंध में भेजी गई शिकायत के अनुसरण में जारी किया गया है।

Advertisment
राहुल गांधी delhi hospital दिल्ली KERALA Delhi Government Hospital Dont speak Malayalam instructions for nursing staff Malayalam Malayalam language banned Malayalam language controversy nurse अस्पताल केरल जीबी पंत अस्पताल दिल्ली नर्स नर्स मलयाली भाषा मलयालम भाषा पर रोक शशि थरूर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें