देहरादून के सीएमआई अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला नर्स ने छेड़खानी करने वाले पूर्व फौजी को जमकर थप्पड़ जड़ दिए! बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी सास के इलाज के लिए अस्पताल आया था, लेकिन नर्स पर बुरी नज़र रखने लगा। रात के वक्त उसने नर्स से आपत्तिजनक बातें कीं और पैसों की पेशकश तक कर डाली। नर्स ने तुरंत विरोध किया और मौके पर मौजूद स्टाफ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस ने आरोपी रमेश सिंह, निवासी बंजारावाला, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच नालापानी चौकी प्रभारी रीना वर्मा को सौंपी गई है। अस्पताल प्रशासन ने भी साफ कहा है कि महिला स्टाफ के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें