केरल की 55 साल की नन, सिस्टर सबीना ने साबित कर दिया कि Age is just a number! धार्मिक परिधान में ही उन्होंने स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स मीट की हर्डल्स रेस में गोल्ड मेडल जीत लिया। द्वारका ए.यू.पी. स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर सिस्टर सबीना अपनी ऊर्जा और जज़्बे से हर किसी को प्रेरित कर रही हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा — “सिस्टर सबीना ने दिखा दिया कि न उम्र, न हालात, कोई भी मंज़िल पाने से रोक नहीं सकता।” सच में, सिस्टर सबीना सिर्फ एथलीट नहीं, बल्कि जज़्बे और हिम्मत की मिसाल हैं!
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें