Advertisment

Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद खास है सितंबर का महीना, मिलेगा शुभ समाचार, लेकर आएगा बड़ी खुशी

Numerology: 9 मूलांक में से चार मूलांक वालों के लिए सितंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। इनके हर काम पूरे होंगे। इन्हें बड़ी ख़ुशी मिलेगी।

author-image
Preeti Dwivedi
Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद खास है सितंबर का महीना, मिलेगा शुभ समाचार, लेकर आएगा बड़ी खुशी

Mulank Numerology: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। भाद्रपद में कई बड़े त्योहार आ रहे हैं तो ऐसे में आज हम बात करेंगे ऐसे मूलांक के बारे में जिनके लिए सितंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है। जी हां 9 मूलांक में से चार मूलांक वालों के लिए सितंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। चलिए जानते हैं इसमें कौन-कौन से मूलांक (September Lucky Mulank)  शामिल हैं जिनके लिए सितंबर का महीना खास होगा। इनके हर काम पूरे होंगे। इन्हें बड़ी ख़ुशी मिलेगी।

Advertisment

Mulank Numerology: पार्टनर के लिए पूरे वफादार होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, क्या है आपके पार्टनर की Date of Birth

मूलांक 3 वालों के लिए सितंबर का महीना

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 31 तारीख में होता है उनका मूलांक 3 होता है। इन तारीखों में जन्में लोगों के लिए सितंबर का महीना बेहद शुभ रहने वाला है। इन्हें राज्य से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी। मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। कार्यस्थल पर इन्हें अधिकारियों का सहयोग तो मिलेगा ही साथ ही अधिकारी भी इनकी बात मानेंगे। सितंबर का महीना मूलांक 3 वालों के लिए सेहत की दृष्टि से भी बेहतर होने वाला है। इन्हें घर परिवार में बड़ों का सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा। तो वहीं आपको हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

Mulank Numerology: प्यार में धोखा खाते हैं इस तारीख को जन्मे लोग! क्या है आपकी Date of Birth

Advertisment

मूलांक 4 के लिए सितंबर का महीना

यदि आपका मूलांक 4 है तो आपके लिए भी सितंबर का महीना खास होने वाला है। अगर आपका भी जन्म महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 माना जाएगा। होता है. इन तारीखों में जन्में लोगों के लिए सितंबर का महीना शुभ समाचार लेकर आएगा। आपकी बुद्धिमानी के चलते आपके हर काम बनते चले जाएंगे। आपको हर काम में सफललता मिलेगी। यदि आप अपनी भावनाओं को कंट्रोल रखते हैं तो फायदा होगा। सितंबर में आप कोई बड़े निर्णय भी ले सकते हैं। सितंबर में आपका सम्मान भी बढ़ेगा।

मूलांक 7 के लिए सितंबर का महीना

महीने की 7, 16 और 25 तारीख में जन्में लोगों का मूलांक 7 होता है। यदि आपका जन्म भी इस तारीख में हुआ है तो आपको सितंबर का महीना नौकरी और व्यापार में इस माह बड़ी खुशी दे सकता है। इस माह तर्क-वितर्क से हर मुश्किल परिस्थितियों पर आसानी से काबू पा लेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति भी खुशी सुधरेगी। आप अपने तर्क-वितर्क से मुश्किलों को पार कर जाएंगे। इस महीने आपके पास धन की आवक भी बढ़ेगी।

Numerology: अगर आपको नहीं मालूम है अपना मूलांक, तो ये है पता करने का सबसे आसान तरीका

Advertisment

मूलांक 9 के लिए सितंबर का महीना

​अंग्रेजी केलेंडर का नौवा महीना यानि सितंबर का महीना 9 मूलांक वालें के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। आपके जीवन में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी। हालांकि सितंबर का महीना शुरू हो गया है। यदि आपका जन्म महीने की अगर आपका जन्म 9, 18 और 27 तारीख में हुआ है तो मूलांक 9 होगा। ये महीना भले ही कठिन परिस्थितियों से भर होगा, पर इसमें भी आप अपनी सूझ-बूझ से विजय पा लेंगे। यानि इन कड़ी परिस्थितियों को अवसर के रूप में बदल सकेंगे। इस दौरान आप इमोशनली भी मजबूत होंगे। आपके काम खुद ब खुद होते चले जाएंगे।

Budh Margi 2023: कल से बुध हो रहे हैं मार्गी, 23 दिन रहेंगे कष्टकारी, किसे लाभ-किसे हानि

Numerology Number 09 : क्या आप भी हैं इस अंक के बादशाह, जान लें क्यों है सबसे खास

Advertisment

Mulank Numerology: इन मूलांक वालों की जिंदगी में बनते हैं एक से ज्यादा विवाह के योग! क्या है आपकी Date of Birth

Powerful Krishna Mantra: भगवान कृष्ण के 5 शक्तिशाली मंत्र, जिसकी साधना और जाप से पूरी होती है हर मनोकामना

numerology, september Lucky mulank, numerology in hindi, ank jyotish, bansal news, mulank 3,4,7,8 walon ka sitamber ka mahina

CM Baghel news Bansal News numerology numerology in hindi ank jyotish 4 8 walon ka sitamber ka mahina mulank 3 september Lucky mulank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें