Advertisment

Numerology Number 09 : अंकों की दुनिया का बादशाह 9, क्यों है खास, क्या आप भी हैं इसमें शामिल

Numerology Number 09 : अंकों की दुनिया का बादशाह 9, क्यों है खास, क्या आप भी हैं इसमें शामिल numerology-number-09-king-of-the-world-of-numbers-9-why-is-it-special-are-you-also-involved-in-it

author-image
Preeti Dwivedi
Numerology Number 09 : अंकों की दुनिया का बादशाह 9, क्यों है खास, क्या आप भी हैं इसमें शामिल

नई दिल्ली। हमारी दुनिया में Numerology Number 09 अंकों का भी अपना अलग ही महत्व है। एक से नौ तक के अंकों के बीच ही सबकी दुनिया घूमती है। क्या आप जानते हैं कि हमारे जन्मांक हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव डालते हैं। सभी अंकों में 9 अंक को बादशाह यानि अंकों का राजा माना जाता है। आइए जानते हैं कि इस अंक वालों की क्या खासियत होती है। अगर आप भी इस अंक तारीख में जन्में हैं तो ये लेख जरूर पढ़ें।

Advertisment

मंगल प्रधान होता है अंक —

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार दुनिया में अंक 09 का संबंध मंगल ग्रह से होता है। इस राशि के जातक उत्साह और ऊर्जा से भरे रहते हैं। सबसे बड़ी बात यह हर परिस्थिति में अपने आप को तैयार रखते हैं। उन परिस्थितियों का पूरी क्षमता से अपने आप मजबूत रखते हैं। आइए जानते है। इस अंक वालों की और खासियत।

यह खबर भी पढ़ें -Numerology : अगर आपका भी है ये जन्मांक, तो अगले साल हो जाएंगे वारे—न्यारे

ऐेसे पता करें अपना जन्मांक —
अंकशास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 09, 18 अथवा 27 तारीख को हुआ है। तो उनका मूलांक 09 होता है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो अंकों की दुनिया में 09 अंक का संबंध मंगल से होता है। जिसके चलते ये जातक उत्साह और ऊर्जा से भरे रहते हैं। चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति हो ये, सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि मुसीबत पड़ने पर इनकी ताकत दो​गुनी हो जाती है। नियम के पक्के होेनेे के कारण ये किसी भी काम को अधूरा नहीं छोड़ते।

Advertisment

शुभ रंग —
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 09 के लिए शुभ रंग की बात करें तो इनके लिए लाल, गुलाबी, मेजेन्टा, हल्का मेहरून, केसरिया, हल्का पीला रंग शुभ माना जाता है। जानकारों की मानें तो उक्त रंगों का उपयोग करना चाहिए।

शुभ रत्न —
मूलांक 09 के लिए मूंगा अत्यंत शुभ रत्न साबित होता है। ऐसे में मूलांक 09 के जातकों को किसी ज्योतिष से परामर्श करके दोष रहित शुद्ध मूंगा सोने की अंगूठी में मंगलवार के दिन धारण करना चाहिए।

गाड़ी का लकी नंबर —
जिन लोगों का मूलांक 09 होता है, उनके लिए किसी भी वाहन का 3, 6 और 9 अंक काफी शुभ साबित होता है। यदि आपकी गाड़ी में 5 और 7 नंबर है तो ऐसी गाड़ियों को चलाने से आपको बचना होगा। या यूं कहें तो आपको अपनी गाड़ी का नंबर लेते समय इन अंकों को ध्यान में रखना होगा। वाहन के रंग की बात करें तो आपको लाल रंग की गाड़ी का उपयोग करना चाहिए। ये आपके लिए शुभ साबित हो सकती है।

Advertisment

मूलांक 09 की कमजोरियां -

इस मूलांक का स्वामी मंगल होने के कारण इस राशि के जातकों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है। यही वजह है कि ये उनके साहस को दुस्साहस में बदल देता है। वहीं इन लोगों की सबसे बड़भ् खासियत यह है कि किसी से भी किसी भी तरह की आलोचना को सहन नहीं करते। खासतौर पर पीठ पीछे की गई आलोचना को ये कतई बर्दाश्त नहीं करते। ये दूसरों पर जल्दी भरोसा भी नहीं करते। न ही इन्हें किसी के अंडर में काम करना पसंद है।

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today bansal tag 9 ank ke liye kon sa rang hoga khas Importance of number 9 lal rang life path number 9 lucky number numerology name numerology number 09 numerology number 9 number 9 ka bhavishaya number 9 numerology number 9 numerology 2022 number 9 prediction numerology numerology 9 numerology chart numerology in hindi numerology in telugu numerology number Numerology Number 09 numerology number 9 numerology number 9 characteristics numerology number 9 meaning numerology number 9 personality numerology personality numerology personality number 9 numerology secrets which numerology number is best अंकशास्त्र मूलांक 09 मूलांक 09 का भविष्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें