Numerology Mulank 7: ऐसे में कई लोगों की जानने की इच्छा होती है कि उसके जीवन में धन दौलत आएगी कि नहीं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे मूलांक के बारे में जिसे लेकर कहा जाता है कि इस मूलांक (Mulank) के लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं। यानी इनके पास धन-दौलत की कमी नहीं होती।
व्यक्ति का भविष्यफल देखने के कई तरीके हैं। हिन्दू पंचांग में लग्न राशि के आधार पर कुंडली (Kundli) देखकर भविष्य का पता लगाया तो वहीं मूलांक के आधार पर भी व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा सकता है।
तो चलिए जानते हैं कौन सा मूलांक हैं जिस पर मां लक्ष्मी (Godess Laxmi) हमेशा मेहरबान होती हैं।
किस मूलांक के जातक होते हैं धनवान
मूलांक में कुछ जातकों को बेहद लकी माना जाता है। अंक ज्योतिषियों की मानें तो जिन जातकों का मूलांक 7 (Numerology Mulank) होता है वे धन-दौलत के बारे में बेहद लकी माने जाते हैं।
मूलांक कैसे देखते हैं (Numerology Calculater)
अंक ज्योतिष में मूलांक देखने का बेहद आसान तरीका (Numerology Calculater) होता है। आपका जन्म किसी भी महीने की जिस तारीख को हुआ होता है, उस तारीख को आपस में जोड़कर उस जातक का मूलांक निकल आता है।
मान लीजिए आपका जन्म महीने की 7, 14, 25 तारीख को हुआ है तो इन तारीखों के दोनों नंबरों को आपस में जोड़कर जो नंबर निकलता है वही उसका मूलांक होता है।
किन जातकों का मूलांक 7 होता है (Which Mulank is Rich)
जिनका जन्म महीने की 7, 14 , 25 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 7 होता है। अगर आपका जन्म भी जुलाई माह में हुआ है तो आपका मूलांक 7 (Numerology Mulank) कहलाएगा।
कैसा होता है मूलांक 7 वालों का स्वभाव
अंक ज्योतिष के अनुसार इस तारीख को जन्मे लोग मन के पक्के होते हैं। वे जो करने की ठानते हैं उसे पूरा करके ही रहते हैं। ये दृढ़ निश्चयी होते हैं।
7 मूलांक का स्वामी गृह कौन होता है
न्यूमेरोलॉजी में 7 अंक का स्वामी राहु माना जाता है। राहु को रहस्य प्रकृति का भी माना जाता है। इसलिए इस मूलांक के लोग भी रहस्तमयी प्रकृति के होते हैं।
नहीं होती धन की कमी
मूलांक 7 वाले जन्म से ही बेहद अमीर होते हैं। इन पर भगवान कुबेर की कृपा बनी रहती है। इन्हें कभी धन की कमी नहीं होती।
नोट। इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरुर ले लें।
संबंधित खबर:
Numerology Marriage Life: शादी की तारीख से जानें वैवाहिक जीवन का भविष्य, क्या है आपकी शादी की डेट