Advertisment

Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद खास है मई का महीना, रोमेंटिक रहेगी लव लाइफ, मिलेगा शुभ समाचार, लाएगा बड़ी खुशी

Mulank Numerology: मूलांक के 9 नंबरों में से किन 3 मूलांक के लिए मई का महीना लकी साबित होगा। इस महीने में उन्हें शुभ समाचार मिलेगा।

author-image
Preeti Dwivedi
Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद खास है मई का महीना, रोमेंटिक रहेगी लव लाइफ, मिलेगा शुभ समाचार, लाएगा बड़ी खुशी

Mulank Numerology: मई का महीना शुरू हो गया है। हर किसी की जानने की इच्छा होती है कि नया महीना उनके लिए कैसा रहने वाला है।

Advertisment

लग्न कुंडली के आधार पर सभी लोग ज्योतिष से जान लेते हैं कि उनकी राशि के अनुसार नया महीना कैसा रहेगा।

लेकिन चलिए आज हम मूलांक यानी न्यूमेरोलॉजी (Mulank Numerology) में बताने जा रहे हैं कि मूलांक के 9 नंबरों में से किन 3 मूलांक के लिए मई का महीना लकी साबित होगा। इस महीने में उन्हें शुभ समाचार मिलेगा। साथ ही बड़ी खुशियां आएंगीं।

जानते हैं मई के 31 दिन किसके लिए खास रहेंगे।

मूलांक का हर ग्रह से होता है संबंध

जिस तरह लग्न कुंडली के अनुसार हर राशि का हर ग्रह से संंबंध होता है। उसी तरह हर मूलांक का भी किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है।

Advertisment

कैसे निकालते हैं मूलांक

अगर आपको अपना मूलांक नहीं पता है तो आपको बता दें इसे निकालना बेहद आसान है। इसके लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीना और वर्ष तीनों की तिथियों को जोड़ लें। इन तीनों का जो जोड़ आएगा वो आपका भाग्यांक कहलाएगा। लेकिन जब आप केवल जन्म तारीख को जोड़ते हैं तो वो आपका मूलांक होता है।

मूलांक 1 (Mulank 1) 

Numerology-Mulank 1

मई यानी अंग्रेजी कैलेंडर का पांचवा महीना मूलांक 1 (Mulank 1) वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। मूलांक एक वाले जो भी रिलेशन में या किसी के प्यार में हैं उनके लिए ये महीना बड़ा रोमांटक रहने वाला है। इनकी लव लाइफ में बड़े रोमांचक मोड़ आएंगे। इस दौरान आपके सभी सपने पूरे होंगे।

इस दौरान आपके जीवन में जमकर धन बरसेगा। अगर आपने स्टॉक मार्केट या सट्टा बाजार में पैसा लगाया है तो आप पर जमकर लक्ष्मी बरसेंगीं। रियल स्टेट के कामों में भी आपको फायदा होगा। निवेश में और अधिक बेहतर काम करने के लिए विशेषज्ञ की सलाह आपको लाभ दिला सकती है।

Advertisment

इस दौरान आपकी मधुर वाणी लोगों को प्रभावित करेगी। आपकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशनुमा रहेगी।

इन लोंगों का मूलांक होता है 1

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10 या 19 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक एक कहलाएगा।

मूलांक 3 (Mulank 3) 

यदि आपका मूलांक 3 है तो आपके लिए भी मई का महीना अच्छा रहेगा। अगर आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो मई का महीना आपकी आर्थिक परेशानी दूर करेगा। यानी इस दौरान आपको धन आने की संभावना बढ़ेगी।

Advertisment

हालांकि लव, करियर और पैसों से जुड़े मामलों में आपको सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। आय के नए साधन बढ़ेंगे। भौतिक सुख-सुविधाएं आपकी बढ़ेंगीं।

इन लोगों का मूलांक होता है 3

जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 3, 12, 30 तारीख को हुआ होता है तो उनका मूलांक 3 होता है।

मूलांक 8 (Mulank 8) 

[caption id="attachment_330253" align="alignnone" width="694"]Numerology-Mulank 8 Numerology-Mulank 8[/caption]

Advertisment

मूलांक 8 वालों के लिए मई का महीना भी आर्थिक लाभ दिलाएगा। यदि आप सिंगल हैं तो आपको प्रपोजल आ सकते हैं। यदि आप फीमेल हैं तो आपके लिए अलग एंगल से कोई प्रपोज कर सकता है। इस महीने आपके सारे सपने सच होते दिख रहे हैं।

आपको हर मामले में फैमिली का सपोर्ट मिलेगा। अगर आप कैरियर में उन्नति चाहते हैं इस महीने आपके जीवन में कई अवसर आएंगे। आपको छोटी-मोटी चुनौतियों से घबराना नहीं है। बल्कि एक सकारात्मक नजरिए के साथ आगे बढ़ना है। अगर आप प्रेम संबंध में हैं तो मधुरता आएगी।

इन लोगों का मूलांक होता है 8

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। क्योंकि इन दोनों अंकों को जोड़ने पर मूलांक 8 आएगा।

Advertisment

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियों सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बसंल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें: 

Panchak May 2024: शुरू हुआ पंचकों का साया, अग्नि पंचक से रहें सावधान, इस दिन होंगे खत्म

Advertisment
चैनल से जुड़ें