Advertisment

Numerology Marriage Life: शादी की तारीख से जानें वैवाहिक जीवन का भविष्य, क्या है आपकी शादी की डेट

आपकी शादी की डेट (Marriage Date)। चलिए जानते हैं अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार शादी की तारीख से आपका वैवाहिक जीवन का भविष्य कैसा होगा।

author-image
Preeti Dwivedi
Mulank Ank Jyotish: मूलांक से चलेगा पता, आप किस बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित, क्या कहता है अंक ज्योतिष

Numerology Marriage Life: शादी के बाद दंपत्ति एक नए जीवन की शुरूआत करते हैं। इसी के साथ सभी अपनी मेरिड लाइफ को लेकर भी चिंतित रहते हैं कि शादी के बाद उनका जीवन कैसा होगा। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपका वैवाहित जीवन कैसा होगा तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है आपकी शादी की डेट (Marriage Date)। चलिए जानते हैं अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार शादी की तारीख से आपका वैवाहिक जीवन का भविष्य कैसा होगा।

Advertisment

मूलांक 1

यदि आपकी शादी की तारीख 1, 10, 19 या 28 है तो आपका मूलांक एक (Mulank 1) बनता है। अंक ज्योतिष के अनुसार 1 मूलांक के दिन वैवाहित जीवन में बंधे दंपत्त्तियों का वैवाहिक थोड़ा नोक-झोंक भरा गुजरता है। यानि आपके जीवन साथी के साथ हमेशा मनमुटाव बना रहता है।

मूलांक 2

जिन लोगों की शादी मूलांक 2 (Mulank 2) में हुई हो, यानि जिनकी शादी की तारीख, 2, 11, 20 और 29 को हुई है, उन्हें अपने जीवन साथी का भरपूज प्यार मिलता है। यानि इनका वैवाहित जीवन हंसी खुशी बीतता है।

मूलांक 3

यदि आपकी शादी किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुई है तो अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार आपका वैवाहित जीवन खुशियों से भरा रहेगा।

Advertisment

मूलांक 4

जिन लोगों की शादी 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुई होती है उनका मूलांक 4 होता है। आपको बता दें इस दिन शादी करने वाले दंपत्ति अपने जीवन साथी का सम्मान करते हैं। उनकी हर बात का ध्यान रखते हैं।

मूलांक 5

यदि आपने महीने की 5, 14, 23 तारीख को शादी की है, या आपकी शादी इन तिथियों में होने वाली है तो आपको बता दें इन लोगों का वैवाहिक जीवन भी टकराव भरा होता हैं इनकी जीवन में थोड़ी बहुत नोकझोक बनी रहती है।

मूलांक 6

अगर आपकी शादी महीने की 6, 15, 23 को हुई है या​ होने वाली है तो आपका मूलांक 6 कहलाएगा। इन तारीख में शादी होने से लोगों को जीवन साथी का भरपूर प्यार मिलता है। इतना ही नहीं इन लोगों के प्यार और वैवाहिक जीवन की चर्चा लोग अक्सर करते हैं।

Advertisment

मूलांक 7

अंक ज्योतिष के अनुसार यदि आपकी शादी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुई है तो आपका वैवाहित जीवन खुशनुमा व्यतीत होता है।

मूलांक 8

जिन जा​तकों की शादी महीने की 8, 17 या​ 26 तारीख को हुई होती है उनका मूलांक 8 होता है। ऐसे लोग हमेशा जीवन साथी के सपोर्ट में खड़े रहते हैं।

मूलांक 9

अगर आपकी शादी महीने की 9, 18 या 27 तरीख को हुई है तो अंक ज्योतिष में आपके बारे में कहा जाता है कि आपके जीवन में मतभेद बना रहता है। पति-पत्नी के बीच अक्सर मनमुटाव होता रहता है।

Advertisment

 Numerology Marriage Life ,Mulank, Ank Jyotish, mulank se shashiduda life ki bhavishyavani, astrology, jyotish

Astrology jyotish ank jyotish mulank mulank se shashiduda life ki bhavishyavani Numerology Marriage Life
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें