Advertisment

Numerology Love Marriage Predictions: इस मूलांक वालों की लाइफ में बनते हैं लव मैरिज के योग, चेक करें अपनी जन्मतिथि

Love Marriage Predictions By Date of Birth: किसी भी माह के 4,13,22 और 31 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4 होता है।

author-image
Kushagra valuskar
Numerology Love Marriage Predictions: इस मूलांक वालों की लाइफ में बनते हैं लव मैरिज के योग, चेक करें अपनी जन्मतिथि

Love Marriage Predictions By Date of Birth: अंक ज्योतिष शास्त्र में जातक के जीवन की घटनाओं, गुणों और व्यक्तित्व का पता लगाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में अंकों का काफी महत्व है। हर अंक का प्रभाव और गुण होता है।

Advertisment

जिस प्रकार जन्म कुंडली से विवाह और भविष्य के बारे में बताया जाता है। उसी तरह न्यूमरोलॉजी में जन्मतिथि और मूलांक से लव मैरिज के बारे में पता लगाया जा सकता है। आज हम आपको उन मूलांक और जन्मांक के जातकों के बारे में बताएंगे जिनके प्रेम विवाह की संभावना होती है।

मूलांक 2

जिन व्यक्तियों का जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, इन जातकों के प्रेम विवाह की संभावना अधिक होती है। ये बहुत भावनात्मक होते हैं। जिस कारण अपने साथी को खुश रखने का भरपूर प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें- Weekly Horoscope 2025: इस सप्ताह मिथुन पर मेहरबान रहेंगे मंगल, करियर में लाएंगे उछाल! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Advertisment

मूलांक 4

किसी भी माह के 4,13,22 और 31 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4 होता है। न्यूमरोलॉजी के मुताबिक 4 अंक छाया ग्रह राहु का होता है। जिस कारण यह कुछ हटकर करना पसंद करते हैं। इस तारीख में जन्में जातक बहुत अच्छे प्रेमी साबित होते हैं। जिसे भी चाहें उसे हर तरह की खुशी देने का प्रयास करते हैं।

मूलांक 6

वहीं, जिनके डेथ ऑफ बर्थ 6,15 और 24 होता है, उनका मूलांक 6 है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। जिस वहज ने इन्हें सच्चा प्यार मिल जाता है।

मूलांक 9

वहीं, जिन जातकों का जन्म किसी माह के 9,18 या 27 है, उनका मूलांक 9 होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन लोगों का संबंध मंगल ग्रह से है। ये बहुत मेहनती होते हैं। इस तारीख को जन्म लोग अपने प्रेमी के साथ शादी करके ही मानते हैं।

Advertisment

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें-

Weekly Horoscope 2025: वृष राशि के लिए 31 जनवरी, 1 फरवरी क्यों है खास, वक्री गुरु क्या दे रहे संकेत

numerology अंक ज्योतिष numerology love marriage numerology love marriage predictions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें