Advertisment

Numerology : इस तारीख में जन्मे बच्चे पढ़ाई में होते हैं बेहद तेज, इस क्षेत्र में जमकर कमाते है पैसा

Numerology : इस तारीख में जन्मे बच्चे पढ़ाई में होते हैं बेहद तेज, इस क्षेत्र में जमकर कमाते है पैसा numerology-children-born-on-this-date-are-very-fast-in-studies-earn-money-in-this-field-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Numerology : इस तारीख में जन्मे बच्चे पढ़ाई में होते हैं बेहद तेज, इस क्षेत्र में जमकर कमाते है पैसा

नई दिल्ली। हर माता-पिता का Numerology सपना होता है कि उनका Numerology Predictions: बच्चा पढ़ाई में तेज हो साथ ही साथ यह भी चाहते हैं कि वह जिस भी फील्ड में हो बस दुनिया में बेहद दौलत, शौहरत कमाए। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Personality Traits of Number 1 आपका बच्चा पढ़ाई-लिखाई में तेज होगा कि नहीं तो चलिए आज अंक ज्योतिष में हम बात करने वाले हैं मूलांक 1 की। जीं इस अंक की क्या खासियत होती है साथ ही ये बच्चे किस फील्ड में नाम कमाते हैं।

Advertisment

अंक 1 का महत्व -
ज्योतिष शास्त्र में अंकों का बड़ा महत्व है। वो इसलिए क्योंकि astrology इन अंकों की गणना से व्यक्ति का स्वभाव पता चलता है। इसके आधार बच्चों के भविष्य का आंकलन किया जा सकता है। आज हम बात करेंगे अंक 1 के बारे में जी हां। अगर आपके बच्चे का मूलांक 1 है, तो उसका व्यक्तित्व कैसा होगा।

ऐसे पता करें मूलांक -
आपको बता दें अगर आपको नहीं पता है कि आपके बच्चे का मूलांक क्या है तो इसके लिए उसके जन्म दिन की तारीख को देखना होगा। यदि आपके बच्चे के जन्म तारीख 1, 10, 19 या 28 को हुआ है। तो उसका मूलांक 1 होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार अंक ज्योतिष में एक अंक सूर्य का माना जाता है। सूर्य इनका स्वामी ग्रह होता है। जो बच्चे इस तारीख में जन्में होते हैं उनका दिमाग बेहद तेज होता है।

मूलांक 1 वालों को ये टिप्स अपनाने चाहिए -
वैसे तो इस मूलांक के बच्चे काफी बुद्धिमान और पढ़ाई में तेज होते हैं। इतना ही नहीं अगर इनके लिए कुछ टिप्स अपनाए जाएं तो ये और अधिक खास बन जाते हैं।

Advertisment

1 - इस मूलांक के बच्चे जब भी भोजन करें तो उनके भोजन में गुड को जरूर शामिल करें। उन्हें किसी न किसी रूप में गुड जरूर खिलाएं। इससे उनके ग्रह और अधिक मजबूत होंगे।

2 - चूंकि इनका तत्व सूर्य प्रधान है। इसलिए इस अंक के बच्चों को जब भी कपड़े खरीदें उसमें पीले रंग का उपयोग जरूर करें।
3 -सुबह उठने के बाद बच्चा जब भी नहाए उसके बाद सूर्य देवता को जल अर्पित जरूर कराएं। इससे उसकी कुंडली में सूर्य मजबूत होंगे।
4 - आपको घर की पूर्व दिशा में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

स्वभाव के होते हैं कोमल

मूलांक 1 वाले जातक शानदार दिमाग के मालिक होते हैंण् ये बच्चे बुद्धि के तेज और निडर होते हैण् किसी काम को करने को लेकर इनमें साहस भरपूर होता है।  किसी काम को करने में ये घबराते नहीं हैं। जब ये किसी काम को ठान लेते हैए तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। ये बच्चे उच्च शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में काफी बेहतर काम करते हैं। मूलांक 1 के जातक पुलिसए सिविल सर्विसए राजनीति,  डॉक्टर या फिर सेना में खूब नाम कमाते हैं। इनके बारे एक दिलचस्प बात ये है कि ये जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैंए उस क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल करते हैं।

Advertisment

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

numerology chart अंकशास्त्र 1 अंक का महत्व best numerology calculator mulank 2 numerology astrology numerology calculator numerology name numerology predictions numerology reading numerology test Personality Traits of Number 1 मूलांक मूलांक 1 मूलांक 1 का वैवाहिक जीवन मूलांक 1 का वैवाहिक जीवन 2022 मूलांक 1 की शादी मूलांक 1 वालों का स्वभाव मूलांक 2 का जीवन मूलांक 9 का जीवन मूलांक कैसे निकाले
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें