Numerolgy Ank Jyotish Mulank 1 New Year 2025 Rashifal: बहुत जल्द नए साल 2025 की शुरुआत होने वाली है। हर किसी की ये जानने की इच्छा होती है कि नया साल उनके लिए क्या खास लेकर आएगा।
चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार (Mulank ke anusar Rashifal) आने वाला साल वार्षिक अंक राशिफल में किसके 1 से 9 मूलांक (Mulank 1 to 9 Horoscope 2025) वालों के लिए कैसा रहेगा।
किसे कैरियर में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलेगा, किसे मिलेगा पैतृक संपत्ति का लाभ, पढ़ें साल 2025 का वार्षिक राशिफल(Mulank 1 Ka Bhavishya 2025)।
अंक ज्योतिष के अनुसार नया साल मूलांक 08, 06 व 05 जन्मांक के लिए बेहद खास रहने वाला है। तो वहीं मूलांक 9 वालों के लिए नया साल मंगलकारी रहेगा।
मूलांक 1 के लिए कैसा होगा नया साल
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार नया साल मूलांक 1 वालों के लिए बेहद खास होने वाला है।
इन जातकों की लाइफ में जमीन और कान की खरीदारी के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।
यदि आप लव लाइफ में है तो भी आपके लिए नया साल शानदार रहेगा।
मूलांक 1 किसका होता है
यदि आपको अपना मूलांक नहीं पता है तो बता दें जिन जातकों का जन्म किसी भी साल में किसी भी महीने की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 01 कहलाएगा।
मूलांक 1 वालों का स्वभाव
अंक ज्योतिष के अनुसार अंक 01 का स्वामी ग्रह सूर्य होता है। सूर्य आत्मबल का कारक होता है।
सूर्य के असर से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। अगर आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको नया साल सफलता देता सकता है।
सूर्य को सम्मान दिलाने वाला भी कहा जाता है।
ये भूमि तथा धन प्रदान करता है। साथ ही यह चल तथा अचल संपत्ति का कारक भी होता है।
मूलांक 9 वालों के लिए बेहद खास होगा नया साल
ज्योतिष में मूलांक एक महत्तवपूर्ण तरीका है। नया साल 2025 शुरू होने वाला है।
नए साल का अंक 9 है।
मूलांक 1 के लिए कैसा होग नया साल
आपको बता दें अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1, मूलांक 9 का परम मित्र अंक है। इस अंक के लोग सुंदर कद काठी वाले तो होते ही हैं साथ ही जीवन में सफलता भी पाते हैं।
मूलांक एक वाले लोग राजनीति, प्रबंधन, सेना, पुलिस, सिविल सेवा और जमीन संबंधी मामलों में सफलता पाएंगे। साल 2025 में मूलांक 01 के जातक सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे।
व्यापार और नौकरी में भी आप सफलता हासिल करेंगे। यानी यह वर्ष 2025 इनका उन्नतिकारक करेगा।
मूलांक 1 की सेहत राशिफल 2025 (Mulank 1 Health Rashifal 2025)
नया साल मूलांक 1 वालों के लिए सेहत के नजरिए से सामान्य रहेगा।
आपके जीवन में रक्त विकार तथा न्यूरो संबंधी परेशानी आ सकती हे। ब्लड प्रेशर तथा शुगर से पीड़ित हैं तो आपको सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
मूलांक 1 साल 2025 का शुभ महीना
अंक ज्योतिष के अनुसार नए साल में फरवरी का महीना आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दे रहा है। अप्रैल से जुलाई तक का समय थोड़ा संघर्ष रहने के लिए कहा जा रहा है।
मार्च, अगस्त, सितंबर और नवंबर का महीने बेहद खास रहने वाला है। यदि आप नौकरी में बदलाव चाहते हैं तो आपके लिए 23 मार्च से 27 जून तक का समय बेहतर साबित हो सकता है।
मूलांक 1 का करियर राशिफल 2025 (Mulank 1 Career Rashifal 2025)
अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 मूलांक 1 वाले जातकों के लिए नौकरी और व्यवसाय में उन्नति लेकर आएगा।
अगर आप मीडिया, फ़िल्म, टीवी, मैनेजमेंट तथा लॉ फील्ड से जुड़ें हैं तो विशेष सफलता हासिल करेंगे।
अगर आप बैंकिंग,आईटी व मीडिया क्षेत्र से सम्बंधित हैं तो आपको नौकरी में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
साथ ही प्रशासनिक सेवा से जुड़े जातक बहुत ही सफल रहेंगे।
मूलांक 1 लव राशिफल 2025 (Mulank 1 Love Life 2025)
मूलांक 1 वालों की लव लाइफ काफी शानदार होने वाली है। साल 2025 में 10 जनवरी से सितम्बर के बीच का समय बेहद खास रहेगा।
इस दौरान आपका प्यार शादी के बंधन में बदल सकता है।
मूलांक 1 का आर्थिक राशिफल 2025 (Mulank 1 Finance Rashifal 2025)
मूलांक 1 वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से नया साल 2025 धन प्राप्ति के योग लेकर आएगा। आप नए साल में नई प्रॉपर्टी भी खरीदने का प्लान बना सकते हैं।
इस जन्मांक वालों के लिए मार्च से लेकर जून और फिर जुलाई से नवम्बर तक का समय धन आगमन के योग लेकर आएगा।
मूलांक 1 शुभ समय 2025 (Mulank 1 Shubh Samay 2025)
फरवरी को छोड़कर मार्च, जून,अगस्त व नवंबर का समय आपके लिए बेहद शुभ रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Panchak 2025: नए साल पर पंचकों का साया! जनवरी में कब से कब तक रहेंगे चोर पंचक, क्या करें-क्या नहीं