/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Numerology-Mulank-1-Ank-Jyotish.webp)
Numerology-Mulank-1-Ank-Jyotish
Numerology Ank Jyotish Mulank 1: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी संतान भविष्य में एक अच्छा इंसान बने साथ ही किसी बड़े पद पर नौकरी करके नाम कमाएं।
ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ज्योतिष में किस तारीख में जन्में बच्चों को लेकर कहा जाता है कि वे IAS-IPS बनते हैं। न्यूमेरोलॉजी (Numerology) में किस तारीख को जन्में बच्चों का भविष्य बेहतर होता है।
मूलांक एक वाले होते हैं खास
भविष्य का पता लगाने के लिए ज्योतिष में लग्न राशि के अलावा अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी में भी कई तरीके हैं जिसके माध्यम से भविष्य की संभावनाओं के बारे में आंकलन किया जा सकता है।
अंक ज्योतिष में डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth Astrology) के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, उसके ​कैरियर और पैसा आदि के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाती है। ऐसे में कहा जाता है कि 1 मूलांक वाले दिमाग के बहुत तेज होते हैं।
मूलांक 1 का स्वामी ग्रह कौन है
हिन्दू ज्योतिष के अनुसार न्यूमेरोलॉजी में मूलांक 1 को बेहद खास माना जाता है। जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19, या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह सूर्य है। आपको बता दें सूर्यदेव ऊर्जा, भाग्य, और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं।
मूलांक 1 वालों का स्वभाव
- मूलांक 1 वाले साहसी, स्वाभिमानी, और महत्वाकांक्षी होते हैं।
- इन जातकों में नेतृत्व की अच्छी क्षमता होती है।
- इन्हें दूसरों के नियंत्रण में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं होता।
- इनमें निर्णय लेने की क्षमता होती है।
- ये बेहद ईमानदार और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं।
- ये निडर और जीवन की चुनौतियों का डट कर सामना करने वाले होते हैं।
- ये लोग उच्च शिक्षा पाने वाले होते हैं।
कौन से महीने IAS-IPS बनते हैं
अंक ज्योतिष में माना जाता है कि जिन बच्चों का मूलांक 1 होता है उनके IAS-IPS बनने के योग ज्यादा होते हैं। वो इसलिए क्योंकि स्वामी ग्रह सूर्य होने से इनका दिमाग तेज होता है। ऐसे में माना जाता है कि ये बच्चे IAS-IPS बनते हैं।
Numerology Ank Jyotish: पति के लिए गुड लक लेकर आती हैं इस मूलांक की लड़कियां, क्या है आपका मूलांक
Numerology Mulank 2: हिन्दू धर्म में भविष्य को पता करने के कई तरीके हैं। आज हम बात कर रहे हैं अंक ज्योतिष की। जिसमें डेट आफ बर्थ के आधार भविष्य का पता लगा सकते हैं।
चलिए जानते हैं हिन्दू ज्योतिष में न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष के आधार पर मूलांक 2 के बारे में जानते हैं। साथ ही जानेंगे किस मूलांक की लड़कियां पिता और पिता के लिए भाग्यशाली होती हैं।
ऐसा माना जाता है कि मूलांक दो वाली लड़कियां पिता के लिए तो भाग्यशाली होती ही हैं साथ ही साथ शादी के बाद पति के लिए भी गुड लक लेकर आती हैं।
पूरी खबर पढने के किए यहाँ क्लिक करें...
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
यह भी पढ़ें: Numerology Ank Jyotish: पति के लिए गुड लक लेकर आती हैं इस मूलांक की लड़कियां, क्या है आपका मूलांक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें