शिलांग। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है और सरकार देश के हर जिले में एक गहन चिकित्सा इकाई का निर्माण कर रही है।
एमबीबीएस सीटों की संख्या 2014 में 50,000 से बढ़कर अब 1,07,000 इतना
यहां पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) में एक क्षेत्रीय कैंसर केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि देश में एमबीबीएस सीटों की संख्या 2014 में 50,000 से बढ़कर अब 1,07,000 हो गई है।
मंत्री ने एक नए स्नातक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज की नयी इमारत, आठ मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अन्य सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है।
पूरे भारत में कुल 1,70,000 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र बनाए गए हैं। हम देश के हर जिले में एक गहन चिकित्सा इकाई भी बना रहे हैं।’’ उन्होंने एनईआईजीआरआईएचएमएस में 150 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा खंड की आधारशिला भी रखी।
ये भी पढ़ें:
RPSC Paper Leak: ED ने छापेमारी में जब्त किए 12 लाख रुपये, कई नेताओं के घर तलाशी
Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Sharad Navratri 2023: नवरात्रि में सात्विक भोजन आपके लिए होता है काफी मददगार, जानिए इसके फायदे